तो आप जेल भेज देंगे क्या? Ranveer Allahbadia और समय रैना के सपोर्ट में उतरी Urfi Javed
Ranveer Allahbadia एक बार फिर से अपने बयान को लेकर चर्चा में है. उन्होंने समय रैना के शो में कुछ ऐसा कहा, जिसके कारण जनता उन्हें जमकर ट्रोल कर रही है. अब इस पर रणवीर माफी मांगी चुके हैं, लेकिन यह विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है.

समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट में रणवीर अल्लाहबादिया ने पेरेंट्स पर अश्लील कमेंट किया था. इस बात को लेकर अब रणवीर को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. इतना ही नहीं, उन पर शिकायत भी दर्ज की जा चुकी है. अब इस मामले में उर्फी जावेद की एंट्री हो चुकी है.
उर्फी भी समय के इस शो की जज रह चुकी हैं. हालांकि, शो के दौरान जब कंटेस्टेंट ने उन पर भद्दा कमेंट किया था, तो वह शो से बाहर चली गई थीं. इस पर, उर्फी ने बताया था कि समय ने उन्हें हिम्मत दी थी और उनके बीच कोई दुश्मनी नहीं थी और वह अपने फ्रेंड समय रैना और इन डायरेक्टली रणवीर को सपोर्ट कर रही हैं. उर्फी ने कहा कि ये कमेंट सही नहीं था, लेकिन इसके चलते उन्हें जेल नहीं होनी चाहिए.
तो क्या आप जेल भेज देंगे?
उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कहा है कि 'आपको कुछ लोग पसंद नहीं हैं, आपको उनकी बातें पसंद नहीं हैं, लेकिन आप उनसे इसके लिए जेल जाने की डिमांड कर रहे हैं? क्या आप सीरियस हैं? उम्म्म... मुझे नहीं पता. समय मेरा दोस्त है, मैं उसका साथ देती हूं. समय मेरा दोस्त है. मैं उसका सपोर्ट करती हूं, लेकिन पैनल के बाकी लोगों ने जो कहा वह डिस्टेस्टफुल था, हां लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे इसके लिए जेल जाने के लायक हैं.
क्या है कॉन्ट्रोवर्सी?
इंडियाज गॉट लेटेंट के एपिसोड में रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से पूछा क्या वह अपने पेरेंट्स को हमेशा सेक्स करते हुए देखना पसंद करेंगे या एक बार शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे? उनके इस बयान के चलते उनकी जमकर ट्रोलिंग हो रही है. इसके बाद रणवीर अल्लाहबादिया ने माफी भी मांगी और साथ ही मेकर्स से वीडियो का वह पार्ट हटाने के लिए भी कहा. इस बीच, ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (एआईसीडब्ल्यूए) ने एक प्रेस स्टेटमेंट जारी कर दोनों के खिलाफ एक्शन लेने के लिए कहा है. साथ ही, शो को बैन करने की डिमांड भी की है.