Begin typing your search...

Krish 4 के निर्देशन न करने पर खुलकर बोले Rakesh Roshan, किस के हाथ होगी डायरेक्टर की कमान

सीक्वल का निर्देशन कौन सा नया निर्देशक करेगा, इसका खुलासा किए बिना राकेश ने कहा, 'वह दिन आना ही है जब मुझे इसकी कमान किसी और को सौंपनी होगी. हालांकि 'कृष' 4 के बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है, लेकिन ऐसी खबरें थीं कि स्क्रिप्ट लॉक हो गई है.

Krish 4 के निर्देशन न करने पर खुलकर बोले Rakesh Roshan, किस के हाथ होगी डायरेक्टर की कमान
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 16 March 2025 7:00 PM IST

दिग्गज फिल्म डायरेक्टर-प्रोड्यूसर राकेश रोशन ने अब तक 'कृष' फ्रैंचाइज़ का निर्देशन किया है, लेकिन वे चौथी किस्त में यह जिम्मेदारी किसी और को सौंप देंगे. उनके बेटे ऋतिक रोशन की लीड रोल वाली इस फ्रैंचाइज़ी ने अपने सभी सीक्वल को बॉक्स ऑफिस पर सफ़लता दी है. लेकिन अगली फिल्म का निर्देशन कौन करेगा ये बड़ा सवाल है? बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में राकेश रोशन ने कहा कि वह दिन आ गया है जब ‘मुझे यह जिम्मेदारी किसी और को सौंपनी होगी.'

सीक्वल का निर्देशन कौन सा नया निर्देशक करेगा, इसका खुलासा किए बिना राकेश ने कहा, 'वह दिन आना ही है जब मुझे इसकी कमान किसी और को सौंपनी होगी. इसलिए, बेहतर है कि मैं इसे अपने होश में करते हुए इसे बनाऊं, ताकि मैं पूरे प्रोसेस पर नज़र रख सकूं और यह पता लगा सकूं कि वह इसे सही तरीके से कर रहा है या नहीं.

गारंटी नहीं यह ब्लॉकबस्टर होगी

उन्होंने आगे कहा, 'कल, अगर मैं अपने होश में नहीं रहा और मुझे इसे किसी और को सौंपना पड़ा, तो मुझे नहीं पता होगा कि वे क्या बना रहे हैं.' निर्देशक ने कहा कि वह 'कृष' 4 का निर्देशन नहीं कर पाने से बिल्कुल भी दुखी नहीं हैं. उन्होंने कहा, 'हमें यह रिस्क उठाना होगा. साथ ही, इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि अगर राकेश रोशन 'कृष' 4 का निर्देशन करते हैं, तो यह एक ब्लॉकबस्टर होगी. यह दूसरी तरफ भी हो सकता है.'

2003 से हुई शुरुआत

राकेश ने 2003 में साइंस फिक्शन फिल्म 'कोई मिल गया' से इस फ्रेंचाइजी की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने 2006 में 'कृष' के साथ इसे सुपरहीरो फ्रेंचाइजी में बदल दिया और इसके बाद 2013 में 'कृष' 3 बनाई. सभी फिल्मों में ऋतिक रोशन मुख्य भूमिका में थे, जबकि आखिरी दो फिल्मों में प्रियंका चोपड़ा उनके साथ थीं.

'वॉर' 2 में बिजी हैं ऋतिक

हालांकि 'कृष' 4 के बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है, लेकिन ऐसी खबरें थीं कि स्क्रिप्ट लॉक हो गई है. इस बीच, ऋतिक फिलहाल 'वॉर' 2 की शूटिंग कर रहे हैं. हाल ही में उन्हें फिल्म में एक डांस सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान घुटने में चोट लग गई थी, जिसे अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित किया जाएगा. 'वॉर' 2 में एनटीआर जूनियर और कियारा आडवाणी भी हैं.

bollywoodbollywood movies
अगला लेख