'Salman Khan ने माफी नहीं मांगी..' Adi Irani ने फिल्म के सेट से किया खुलासा, कांच के फ्रेम में फेंक दिया था सुपरस्टार ने
आदि ईरानी ने आगे बताया कि उनकी चोट को देखते हुए भी सलमान ने उनसे न तो माफी मांगी न उनसे उनका हाल पूछा बल्कि सुपरस्टार उनकी चोट को देखते हुए से चले गए. इस बात का आदि को बेहद बुरा लगा.

बॉलीवुड एक्टर आदि ईरानी और दिग्गज एक्ट्रेस अरुणा ईरानी के भाई ने हाल ही में फिल्म चोरी-चोरी चुपके-चुपके से एक खुलासा किया है कि कैसे सलमान खान की वजह से उन्हें गंभीर चोटें आई और वह माफी मांगने के बजाए अपने कमरे में चले गए. मंत्रा मीडिया संग बातचीत में आदि ईरानी ने उस घटना को याद किया जब सलमान ने उन्हें शूटिंग के दौरान कांच के फ्रेम में फेंक दिया था, जिससे उनका खून बह रहा था.
लेकिन आदि के मुताबिक, सलमान द्वारा उन्हें इग्नोर करने ज्यादा पहुंचाई. यहां तक कि सलमान ने कभी माफ़ी नहीं मांगी! अपने को-एक्टर को खून बहता देखने के बावजूद, खान बस उस जगह से चले गए और अपने कमरे में चले गए. 'बाजीगर', 'वेलकम', 'ए थर्सडे' जैसी फिल्मों में काम करने के लिए जाने जाते आदि ईरानी ने हाल ही में 'चोरी चोरी चुपके चुपके' के सेट से शेयर किया कि एक सीन शूट के दौरान सलमान ने उन्हें एक कांच के फ्रेम में फेंक दिया जिससे उन्हें चेहरे पर गंभीर चोटें आईं.
सलमान ने नहीं मांगी माफी
उन्होंने आगे बताया कि उनकी चोट को देखते हुए भी सलमान ने उनसे न तो माफी मांगी न उनसे उनका हाल पूछा बल्कि सुपरस्टार उनकी चोट को देखते हुए से चले गए. इस बात का आदि को बेहद बुरा लगा. आदि का कहना है कि उनकी चोटें इतनी गंभीर थीं कि अगर उन्होंने शूटिंग जारी रखने से मना कर दिया होता, तो पूरा दिन शूटिंग रोक दी जाती. हालांकि, मेकर्स के नुकसान को ध्यान में रखते हुए, आदि ने कुछ ट्रीटमेंट्स मिलने के बाद काम फिर से शुरू करने का फैसला किया.
फोन पर जताया दुख
जब उनसे पूछा गया कि क्या सलमान खान ने घटना के बाद उनसे माफ़ी मांगी, तो आदि ने खुलासा किया, 'वो तो जब पहले लगा तो बाहर ही निकल गया था. कोई माफ़ी नहीं, कुछ नहीं. वो बाहर चला गया, अपने कमरे में जाकर बैठ गया. हालांकि, एक्टर ने माना कि सलमान खान ने अगले दिन गलती सुधार ली. सुपरस्टार ने उन्हें फोन किया, जो हुआ उसके लिए सच में दोषी महसूस कर रहे थे. उन्होंने कहा, 'आदि, मुझे सच में बुरा लग रहा है. मैं तुम्हारी आंखों में भी नहीं देख सकता, मुझे बहुत बुरा लग रहा था.'