'Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari' की न्यू रिलीज डेट हुई रिवील, इस दिन आएगी सिनेमाघरों में
प्रोजेक्ट से जुड़े एक सोर्स ने शेयर किया था कि मेकर्स को लगा कि फिल्म में और भी मज़ेदार फैक्ट होने की संभावना है. इसके अलावा, वरुण और जान्हवी के साथ दो रोमांटिक गानों की शूटिंग भी पेंडिंग थी.

'बवाल' के बाद, वरुण धवन और जहान्वी कपूर ने 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के लिए टीम बनाई है. यह फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन अब इसे साल के मिड में टाल दिया गया है. मेकर्स ने एक ऑफिशियल बयान जारी कर फिल्म की नई रिलीज़ डेट की अनाउंसमेंट की है. अपकमिंग फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' 12 सितंबर 2025 को रिलीज़ होगी.
इससे पहले, प्रोजेक्ट से जुड़े एक सोर्स ने शेयर किया था कि मेकर्स को लगा कि फिल्म में और भी मज़ेदार फैक्ट होने की संभावना है. इसके अलावा, वरुण और जान्हवी के साथ दो रोमांटिक गानों की शूटिंग भी पेंडिंग थी. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में कहा गया. 'करण और शशांक' को लगता है कि फिल्म में और भी मजेदार चीजें शामिल की जा सकती हैं, और इसलिए उन्होंने डेस्टिनेशन वेडिंग के पलों के इर्द-गिर्द एक और शेड्यूल बनाने की प्लानिंग बनाई है.
2024 की शुरुआत में हुई थी अनाउंसमेंट
वरुण और जहान्वी समेत पूरी कास्ट इस शेड्यूल का हिस्सा होगी. फिल्म को और बेहतर बनाने का विचार है ताकि यह लोगों के दिलों पर छा जाए. बता दें कि 2024 की शुरुआत में 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की अनाउंसमेंट हुई थी. नितेश तिवारी द्वारा डायरेक्टेड 2023 की फिल्म 'बवाल' के बाद यह रॉम-कॉम वरुण धवन और जान्हवी कपूर का दूसरा कोलैबरेशन है.
'बेबी जॉन' में आखिरी बार नजर आए थे वरुण
शशांक खेतान द्वारा लिखित और निर्देशित, 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' को करण जौहर, हीरू यश जौहर, अपूर्व मेहता और खुद निर्देशक का सपोर्टेड है. बात करें वरुण के वर्क फ्रंट की तो उन्हें आखिरी बार 'बेबी जॉन' में देखा गया. लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कर नहीं पाई. यह तमिल 'थेरी' फिल्म की रीमेक है. जिसमें वरुण के साथ कीर्ती सुरेश नजर आईं जिनका इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू था. वहीं जहान्वी को आखिरी बार जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान के साथ 'देवारा' पार्ट में वन में देखा गया था.