राजू कलाकार और Sonu Nigam की जुगलबंदी ने ‘दिल पे चलाई छुरियां’, फैंस ने कहा- अब तक बेस्ट कोलैब्रेशन
राजू के इस वायरल जादू ने सोनू निगम का भी ध्यान खींचा. सिंगर, जो खुद इस गाने की आत्मा हैं, उन्होंने राजू के टैलेंट को पहचाना और तुरंत उनसे संपर्क किया. इसके बाद जो हुआ वह भारतीय इंटरनेट इतिहास में एक दुर्लभ लेकिन यादगार पल बन गया.

90 के दशक का मशहूर और दिल को छू लेने वाला गाना 'दिल पे चलाई छुरियां' जिसे फिल्म 'बेवफा सनम' में सोनू निगम ने अपनी आवाज़ से अमर कर दिया था. आज एक बार फिर नए रंग में लौट आया है. इस बार इसके पीछे ना कोई बड़ा म्यूज़िक प्रोड्यूसर है, ना कोई भारी भरकम प्रमोशन बल्कि इसके पीछे है एक बेहद साधारण, लेकिन असाधारण प्रतिभा का धनी इंसान: राजू भट, जिन्हें आज दुनिया राजू कलाकार के नाम से जानती है.
गुजरात के सूरत शहर में रहने वाले राजू भट पेशे से एक ट्रेडिशनल कठपुतली कलाकार हैं. उनकी ज़िंदगी पूरी तरह साधारण थी, जब तक उन्होंने अपने हाथ में दो टूटे पत्थर लिए और एक बेहद क्रिएटिव वीडियो रिकॉर्ड किया. उस वीडियो में उन्होंने इन पत्थरों को बजाकर 'दिल पे चलाई छुरियां' की धुन निकाली, और फिर अपनी आवाज़ में इस सदाबहार गाने को गाया.
सोनू के साथ राजू कलाकार मुलाकात
राजू के इस वायरल जादू ने सोनू निगम का भी ध्यान खींचा. सिंगर, जो खुद इस गाने की आत्मा हैं, उन्होंने राजू के टैलेंट को पहचाना और तुरंत उनसे संपर्क किया. इसके बाद जो हुआ वह भारतीय इंटरनेट इतिहास में एक दुर्लभ लेकिन यादगार पल बन गया. सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह खुद और राजू साथ में 'दिल पे चलाई छुरियां' गा रहे हैं. दोनों की जुगलबंदी ने गाने को न सिर्फ़ नया रूप दिया, बल्कि म्यूजिक लवर्स के दिलों को भी छू लिया. वीडियो टी-सीरीज़ के साथ साझेदारी में बनाया गया और इसे लेकर सोनू ने लिखा, 'आप इसे गुनगुना रहे हैं... अब इसे पहले जैसा सुनने के लिए तैयार हो जाइए...इस सोमवार कुछ खास आ रहा है.'
फैंस का रिएक्शन
अब इस वायरल वीडियो को देखने के बाद यूजर्स का रिएक्शन सामने आया है. अपने शानदार म्यूजिक के लिए जाने जाते यश मुखाते ने कहा, 'प्योर लव.' कॉमेडियन और होस्टर संकेत ने कहा, 'इस साल का सबसे बड़ा कोलैब.' एक फैन ने कहा, 'राजू भाई की लॉटरी लग गई.' वहीं दूसरे यूजर ने कहा, 'सच में सड़क से उठाकर स्टार बना दिया.' वहीं अन्य यूजर्स और सोनू के फैंस ने रेड हार्ट इमोजी शेयर की है.