Begin typing your search...

चेहरा गला, ब्रेन सड़ा और स्पाइनल कॉर्ड गायब! क्या Humaira Asghar Ali की 9 महीने पहले ही हो गई थी मौत?

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हमैरा असघर अली की 9 महीने पुरानी सड़ी-गली लाश कराची के उनके फ्लैट में मिली थी. मकान मालिक की शिकायत पर पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव बरामद किया. बिजली-पानी कटा था, खाना सड़ चुका था. आखिरी कॉल और पोस्टमॉर्टम से मौत अक्टूबर 2024 की मानी जा रही है. परिवार का कहना है कि वह सात सालों से उनसे दूर थीं. शव को कराची में ही दफनाया गया. परिवार ने मकान मालिक की भूमिका पर सवाल उठाए हैं.

चेहरा गला, ब्रेन सड़ा और स्पाइनल कॉर्ड गायब! क्या Humaira Asghar Ali की 9 महीने पहले ही हो गई थी मौत?
X
( Image Source:  Instagram : humairaaliofficial )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 11 July 2025 5:22 PM IST

पिछले दिनों पाकिस्तान की मनोरंजन इंडस्ट्री में उस वक्त सनसनी फैल गई जब कराची के एक फ्लैट से टीवी एक्ट्रेस और मॉडल हमैरा असघर अली का सड़ा-गला शव बरामद हुआ. अब इस रहस्यमयी मौत को लेकर एक बेहद चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है, जिसने सभी को हिलाकर रख दिया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, कॉल रिकॉर्ड और घटनास्थल से मिले सुरागों के आधार पर पुलिस का मानना है कि हमैरा की मौत करीब 9 महीने पहले, यानी अक्टूबर 2024 में ही हो चुकी थी. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इतने लंबे समय तक किसी को उनकी मौत की भनक तक नहीं लगी.

हमैरा का शव तब मिला जब मकान मालिक ने किराया न मिलने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जब पुलिस फ्लैट में दाखिल हुई तो वहां का नज़ारा डरावना था - बिजली और पानी का कनेक्शन कटा हुआ, खाने-पीने की चीज़ें सड़ चुकी थीं और एक इंसानी शरीर पूरी तरह गल चुका था. कहा जा रहा है कि अभिनेत्री ने पिछले सात वर्षों से अपने परिवार से दूरी बना रखी थी और मौत के वक्त न तो किसी से संपर्क में थीं, न ही सोशल मीडिया पर एक्टिव. इस मामले में अब मकान मालिक की भूमिका पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं.

9 महीने पहले हो चुकी थी मौत

बगल का फ्लैट खाली था, और बालकनी का दरवाजा खुला होने के कारण कोई बदबू या हलचल आसपास के लोगों को पता नहीं चल सकी. वहीं फ्लैट के अंदर रस्टेड फूड जार, एक्सपायर्ड सामान और हर ओर खामोशी इस बात की गवाही दे रहे थे कि एक मौत यहां बहुत समय से चुपचाप पड़ी थी. कराची पुलिस के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल सैयद असद रज़ा ने मीडिया को बताया, 'पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और कॉल रिकॉर्ड, दोनों से यह स्पष्ट है कि एक्ट्रेस की मौत लगभग 9 महीने पहले हो चुकी थी.” इस खबर के बाद हमैरा का भाई नवीन असघर कराची पहुंचा और कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कर शव को अपने कब्जे में लिया. उन्होंने बताया कि हमैरा पिछले 7 सालों से परिवार से बहुत कम मिलती थीं, और उनका संपर्क लगभग टूट चुका था. पिता की सलाह पर उन्हें कराची में ही दफनाया गया.

ऐसी मौत की भनक न लगी

परिवार इस घटना से बेहद हैरान और दुखी है. नवीन असघर ने मीडिया से पूछा, “क्या मकान मालिक से कोई पूछताछ हुई? क्या उसकी कोई जिम्मेदारी तय की गई? उनका इशारा था कि मकान मालिक ने किराया न मिलने के बावजूद इतने महीने इंतजार क्यों किया, और इस दौरान किसी ने जांच क्यों नहीं की. रिपोर्ट के मुताबिक, हमैरा की सोशल मीडिया पर भी कोई एक्टिविटी नहीं थी, जिससे किसी को शक तक नहीं हुआ. एक चमकती दुनिया में रहने वाली एक्ट्रेस की मौत ऐसी खामोशी में हुई, कि किसी को भनक तक नहीं लगी.

अगला लेख