Begin typing your search...

Maalik X Review : फर्स्ट हाफ धमाल फिर भी छपरी कहलाए Rajkummar Rao, ऐसा रहा फैंस का रिएक्शन

भले ही कहानी बहुत अच्छी न हो. ट्रेलर में उनके डायलॉग डिलीवरी, स्वैग और बदले हुए लुक (बड़ी दाढ़ी-मूंछ) को काफी सराहा गया है. मानुषी छिल्लर का देसी अंदाज भी दर्शकों को पसंद आ रहा है.

Maalik X Review : फर्स्ट हाफ धमाल फिर भी छपरी कहलाए Rajkummar Rao, ऐसा रहा फैंस का रिएक्शन
X
( Image Source:  X : @taran_adarsh )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 11 July 2025 3:33 PM

राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की फिल्म मालिक 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. यह एक क्राइम एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो 1990 के दशक के इलाहाबाद की पृष्ठभूमि पर आधारित है. फिल्म में राजकुमार राव एक मजदूर पिता के बेटे से खूंखार माफिया सरगना बनने की कहानी को दर्शाते हैं. उनके साथ मानुषी छिल्लर, हुमा कुरैशी और प्रोसेनजित चटर्जी जैसे कलाकार भी हैं.

कुछ दर्शकों और क्रिटिक्स ने राजकुमार राव के एक्टिंग की जमकर तारीफ की है. एक्स पर एक यूजर, आकाश कुमार, ने लिखा कि राजकुमार का दमदार किरदार और उनकी परफॉर्मेंस फिल्म को एक अलग लेवल पर ले जाती है, भले ही कहानी बहुत अच्छी न हो. ट्रेलर में उनके डायलॉग डिलीवरी, स्वैग और बदले हुए लुक (बड़ी दाढ़ी-मूंछ) को काफी सराहा गया है. मानुषी छिल्लर का देसी अंदाज भी दर्शकों को पसंद आ रहा है. तो आइए नजर डालते है मालिक को मिली एक्स यूजर्स द्वारा मिले जुले रिएक्शन पर.

धमाकेदार है फर्स्ट हाफ

एक यूजर ने एक्स पर लिखा, '#MaalikReview : द डिसेंट एंटरटेनमेंट।।।। रेटिंग: 3*/5 #RajkummarRao फिल्म में #Maalik के रूप में कमाल करते हैं , उनकी एक्टिंग वाकई कमाल की है. #ManushiChhillar खूबसूरत लग रही हैं और उन्होंने बेहतरीन काम किया है. फर्स्ट हाफ धमाकेदार है, लेकिन दूसरे भाग की स्क्रिप थोड़ी कमज़ोर है और ठीक-ठाक है. बाकी कलाकार #SaurabhSachdeva , #SaurabhShukla और #ProsenjitChatterjee फिल्म में चार चांद लगा देते हैं. कुल मिलाकर, फिल्म एंटरटेनिंग है. राजकुमार राव एक ऐसे अवतार में जो पहले कभी नहीं देखा गया!!!⭐⭐⭐

साउथ की रीमेक

दूसरे यूजर ने इसे साउथ की रीमेक बताया, उसने फाहद फसिल का एक पोस्टर शेयर करते हुए अन्य दर्शकों से पूछा क्या #राजकुमारराव का#मालिक2021 का रीमेक #फहदफासिल मलिक कोई भी मुझे बताएं.?.

राजकुमार की छपरी एक्टिंग

एक अन्य यूजर को फिल्म पसंद नहीं आई उसने लिखा, 'पहली क्रिटिक्स #मालिकसेंसर बोर्ड से! एक घटिया एक्शन फिल्म. #राजकुमारराव फिल्म में चपरी एक्शन हीरो लग रहे हैं. एक्शन फिल्में उनके बस की बात नहीं हैं. कहानी बस 'नई बोतल में पुरानी शराब' है. इस फिल्म को छोड़ दो. वैसे फिल्म में हीरोइन कौन है? वो तो और भी ज़्यादा छपरी है.... 2/5🌟

आप ऐसे रोल के नहीं बने हैं

एक फैन ने कहा, 'राजकुमार राव सर, आप इन छपरी भूमिकाओं के लिए पैदा नहीं हुए हैं, आप असल ज़िंदगी की कहानियों, स्ट्रगलिंग स्टूडेंट्स, ईमानदार अधिकारियों और पारिवारिक व्यक्ति के लिए ज़्यादा बेहतर हैं..... #राजकुमारराव, इन पर अपना समय और कीमती टैलेंट बर्बाद मत कीजिए...@राजकुमार राव #Maalik के लिए शुभकामनाएं.

.....................

bollywood
अगला लेख