Begin typing your search...

दिवगंत पत्नी Shefali Jariwala की यादों को पोस्ट कर ट्रोल हो रहे हैं Parag Tyagi, एक्टर ने कहा- तुम्हारे लिए नहीं जीता

पराग ने यह भी साफ किया कि यह इंस्टाग्राम अकाउंट अब पूरी तरह शेफाली को डेडिकेटेड है. उन्होंने कहा, 'मैं खुद कभी सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं था. अब जब वह मेरे दिल में है, तो मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि वह सोशल मीडिया पर भी बनी रहे.

दिवगंत पत्नी Shefali Jariwala की यादों को पोस्ट कर ट्रोल हो रहे हैं Parag Tyagi, एक्टर ने कहा- तुम्हारे लिए नहीं जीता
X
( Image Source:  Instagram : paragtyagi )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 11 July 2025 9:50 AM

टीवी एक्टर पराग त्यागी इन दिनों अपनी दिवंगत पत्नी, एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला की यादों को इंस्टाग्राम पर शेयर कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक इमोशनल वीडियो कोलाज शेयर किया, जिसमें शेफाली के साथ बिताए कुछ खूबसूरत पलों को दिखाया गया है. इस वीडियो में एक खास क्लिप भी शामिल है, जिसमें शेफाली पराग का हाथ थामे नजर आ रही हैं, साथ में उनका प्यारा पालतू कुत्ता 'सिम्बा' भी दिख रहा है. इस पोस्ट के साथ पराग ने एक छोटा लेकिन गहरा मैसेज लिखा – 'हमेशा साथ.'

हालांकि, इस पोस्ट के बाद कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने पराग को इस बात के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया कि उन्होंने 'इतनी जल्दी' शेफाली की याद में पोस्ट करना शुरू कर दिया। पराग ने इन निगेटिव रिएक्शन पर चुप रहने के बजाय एक करारा और दिल से लिखा जवाब शेयर किया, जिसमें उन्होंने ट्रोल्स को जमकर फटकार लगाई.

'मेरी परी को सोशल मीडिया पसंद था'

कमेंट सेक्शन में पराग ने लिखा, 'उन लोगों के लिए जो यह कहकर ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं कि मैं इतनी जल्दी पोस्ट क्यों कर रहा हूं – भाई, सब लोग आपकी तरह नहीं होते. मेरी परी (शेफाली) को सोशल मीडिया पर रहना बहुत पसंद था. उसे लोगों का प्यार बहुत अच्छा लगता था. वह हर पोस्ट, हर कमेंट और हर प्यार भरे मैसेज को पढ़ती और सराहती थी. मैं सिर्फ़ वही कर रहा हूं जो उसे पसंद था उसे लोगों के प्यार से जोड़कर रखना.'

ये शेफाली को डेडिकेटेड है

पराग ने यह भी साफ किया कि यह इंस्टाग्राम अकाउंट अब पूरी तरह शेफाली को डेडिकेटेड है. उन्होंने कहा, 'मैं खुद कभी सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं था. अब जब वह मेरे दिल में है, तो मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि वह सोशल मीडिया पर भी बनी रहे. मैं उसकी प्यारी यादों को उसके उन सभी फैंस के साथ शेयर करता रहूंगा, जो आज भी उसे उसी शिद्दत से याद करते हैं, जैसे तब करते थे जब वह हमारे बीच थी. यह अकाउंट सिर्फ़ और सिर्फ़ उसे डेडिकेटेड है – मेरी परी को.'

मैं आपके लिए जीता

अपने लंबे नोट के अंत में पराग ने ट्रोल्स के लिए दो टूक कहा, 'मुझे निगेटिव सोच रखने वाले लोगों की राय की कोई परवाह नहीं है. मैं आपके लिए नहीं जीता, लेकिन मैं उन सभी प्यारे लोगों की बहुत परवाह करता हूं, जो शेफाली से सच्चा प्यार करते थे, अब भी करते हैं और हमेशा करते रहेंगे। मैं उनके लिए उसकी यादों को संजोकर रखूंगा और शेयर करता रहूंगा।'

अगला लेख