नई जोड़ी अनलॉक....Battle Of Galwan में ऑनस्क्रीन पहली बार साथ नजर आएंगे Salman Khan और Chitrangda Singh
‘बैटल ऑफ़ गलवान’ का निर्देशन कर रहे अपूर्व लाखिया ने भी आज सुबह फिल्म की कास्टिंग को लेकर ओफिशियल अनाउंसमेंट की और चित्रांगदा को फिल्म में शामिल करने को लेकर अपने विचार शेयर किए.

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की मचवाइटेड फिल्म ‘बैटल ऑफ़ गलवान’ में एक नई जोड़ी देखने को मिलने वाली है. गुरुवार को सलमान खान फिल्म्स ने आधिकारिक तौर पर एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह का फिल्म की कास्ट में स्वागत किया. यह सलमान और चित्रांगदा की पहली ऑन-स्क्रीन पार्टनरशिप होगी, जिसने फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट पैदा कर दिया है.
फिल्म के निर्माता सलमान खान फिल्म्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इंडिया गेट से ली गई चित्रांगदा सिंह की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'सादगी और शान का प्रतीक, बैटल ऑफ़ गलवान टीम में चित्रांगदा का स्वागत.' इस तस्वीर में चित्रांगदा सफेद सलवार-कमीज पहने, खुले बालों और माथे पर काली बिंदी लगाए बेहद शांत और प्रभावशाली नज़र आ रही है.
नई जोड़ी अनलॉक
एक्स से बातचीत में चित्रांगदा सिंह ने टीम से मिले इस गर्मजोशी भरे स्वागत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मुझे इसका हिस्सा बनाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद... यह वाकई मेरे लिए एक खास मौका है. मैं पूरी टीम के साथ काम करने को लेकर बेहद एक्साइटेड हूं.' जैसे ही पोस्ट सामने आई, सोशल मीडिया पर सलमान और चित्रांगदा की इस नई जोड़ी को लेकर रिएक्शन की बाढ़ आ गई. एक फैन ने कमेंट किया, 'सलमान भाई चित्रांगदा…नई जोड़ी.' दूसरे ने लिखा, 'नई जोड़ी अनलॉक.' वहीं एक एक्साइटेड यूज़र ने मजाकिया अंदाज़ में कहा, 'सलमान खान के साथ उन्हें स्क्रीन शेयर करते देखने के लिए अब और इंतज़ार नहीं हो रहा.' एक अन्य फैन ने भाईजान से इमोशनल अपील करते हुए कहा, 'भाईजान जितना टाइम लगे उतना फिल्म 'गलवान' में निकालना, कोई जल्दीबाजी मत करना, क्योंकि अब दुनिया आपका एक नया रूप देखना चाहती है. उम्मीद है कि ये फिल्म मील का पत्थर साबित होगी.'
चित्रांगदा को शामिल कर ख़ुशी हो रही है
‘बैटल ऑफ़ गलवान’ का निर्देशन कर रहे अपूर्व लाखिया ने भी आज सुबह फिल्म की कास्टिंग को लेकर ओफिशियल अनाउंसमेंट की और चित्रांगदा को फिल्म में शामिल करने को लेकर अपने विचार शेयर किए. उन्होंने कहा, 'मैं लंबे समय से चित्रांगदा सिंह के साथ काम करना चाहता था. जब मैंने उन्हें 'हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी' और फिर 'बॉब बिस्वास' में देखा, तो उनकी एक्टिंग स्किल और सेंसिटिविटी ने मुझे बहुत प्रभावित किया.' लाखिया ने आगे बताया, 'हमें 'बैटल ऑफ़ गलवान' के कलाकारों में चित्रांगदा का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है.'
इस साल के अंत में शुरू होगी शूटिंग
‘बैटल ऑफ़ गलवान’ लद्दाख की 'गलवान घाटी' में भारत और चीन के बीच हुई ऐतिहासिक झड़प पर आधारित होगी, जो देशभक्ति, बलिदान और व्यक्तिगत साहस की कहानी को बयां करेगी. फिल्म न केवल एक वॉर बेस्ड ड्रामा है, बल्कि इसमें मानवीय भावनाओं और रिश्तों की गहराई को भी दिखाया जाएगा. फिल्म का प्री-प्रोडक्शन कार्य अपने लास्ट फेज में है और इसका शूटिंग इस साल के अंत में शुरू होने की प्लानिंग है.