Begin typing your search...

मुझे देखो ये नहीं....बैकसाइड की तस्वीरें क्लिक करने पर Zareen Khan ने लगाई पैपराजी की क्लास

इस दौरान ज़रीन खान का लुक भी चर्चा में रहा. उन्होंने डेनिम के साथ एक लेमन येलो चिकनकारी कुर्ता पहना था, खुले बाल, झुमके और कॉन्फिडेंस के साथ उन्होंने गर्मी के मौसम के लिहाज़ से एक क्लासी और हल्का लुक चुना.

मुझे देखो ये नहीं....बैकसाइड की तस्वीरें क्लिक करने पर Zareen Khan ने लगाई पैपराजी की क्लास
X
( Image Source:  Instagram : #ZareenKhan )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 11 July 2025 6:42 AM

बॉलीवुड एक्ट्रेस ज़रीन खान गुरुवार को मुंबई में अपनी टीम के साथ नजर आईं. हमेशा की तरह कैमरों ने उन्हें घेर लिया और उन्होंने भी मुस्कुराते हुए पैपराज़ी के लिए पोज़ दिए। ज़रीन का व्यवहार बेहद दोस्ताना था, लेकिन जब वह वापस जाने लगीं और कैमरे उनकी पीठ की ओर मुड़े रहे, तो उन्होंने एक पल रुककर पैपराज़ी को स्पष्ट शब्दों में कहा, 'मुझे देखो, ये नहीं.' ज़रीन ने इस इशारे से न केवल अपनी असहमति जताई बल्कि उन असहज पलों की ओर भी ध्यान खींचा जिन्हें कई एक्ट्रेस चुपचाप सहती रही हैं. उनका यह बयान उस समय आया है जब एक्ट्रेस प्रज्ञा जायसवाल और गौहर खान जैसे कई स्टार्स पैपराजी के गलत व्यवहार पर खुलकर बोल रहे हैं.

इस दौरान ज़रीन खान का लुक भी चर्चा में रहा. उन्होंने डेनिम के साथ एक लेमन येलो चिकनकारी कुर्ता पहना था, खुले बाल, झुमके और कॉन्फिडेंस के साथ उन्होंने गर्मी के मौसम के लिहाज़ से एक क्लासी और हल्का लुक चुना. पैपराज़ी को नमस्ते कहकर जब वह मुड़ीं और कैमरे अब भी उनके पीछे की ओर फोकस्ड थे, तो उन्होंने एक बार फिर मुड़कर पैप्स को पीठ की ओर इशारा करते हुए टोक दिया.

गौहर खान भी लगा चुकी हैं फटकार

हाल ही में, प्रज्ञा जायसवाल जब ज़ायेद खान की बर्थडे पार्टी में शामिल हुईं और पैपराजी के सामने पोज़ देकर लौटने लगीं, तो कुछ पैपराज़ी की हूटिंग और गलत आवाज़ें उन्हें असहज कर गईं. इस पर एक्ट्रेस गौहर खान ने सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर करते हुए लिखा, 'क्या ये पप्पू छेड़छाड़ की कल्चर को बढ़ावा नहीं दे रहे हैं? ये पहली बार नहीं हुआ है. कई पैपराज़ी प्रोफेशनल हैं, लेकिन कुछ लिमिट्स क्रॉस करते हैं. यह रुकना चाहिए.'

कौन हैं ज़रीन खान

ज़रीन खान ने 2010 में सलमान खान के साथ फिल्म ‘वीर’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. भले ही उनकी एंट्री धमाकेदार रही, लेकिन बहुत जल्द उन्हें कैटरीना कैफ से तुलना का सामना करना पड़ा, जिसने उनके कॉन्फिडेंस पर गहरा असर डाला. इस तुलना ने उनके करियर को बाधित किया और मानसिक तौर पर भी उन्हें तोड़ा. एक पॉडकास्ट में भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के साथ बातचीत में ज़रीन ने स्वीकार किया कि उन्होंने कई बार घर से बाहर निकलने में डर महसूस किया. उन्होंने कहा, 'लोग मेरे पहनावे पर भद्दे कमेंट करते थे. मुझे इतने नाम दिए गए कि मैं खुद को एक फेलियर समझने लगी थी.'

मैं किसी अमीर घर से नहीं आती

ज़रीन ने यह भी बताया कि तुलना और ट्रोलिंग की वजह से उन्हें लंबे समय तक कोई काम नहीं मिला, और वह आर्थिक रूप से भी संघर्ष करने लगी. उन्होंने कहा, 'वीर के बाद मुझे बहुत दिनों तक कोई काम नहीं मिला. 'रेडी' के गाने 'कैरेक्टर ढीला' के बाद थोड़ी पहचान मिली, लेकिन मैं जो भी काम मिलता था, वो कर रही थी. मैं किसी अमीर घर से नहीं आती. मैं अपने घर की इकलौती कमाने वाली हूं, इसलिए उस समय मैं किसी भी कीमत पर नौकरी चाहती थी.' उन्होंने आगे कहा, 'जब 'हेट स्टोरी' ऑफर हुई, वो मेरे लाइफ का अजीब समय था. मैं आर्थिक बोझ तले दब गई थी, और अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए मैंने वो फिल्म साइन की.'

bollywood
अगला लेख