गुरु पूर्णिमा पर इमोशनल हुए Rajkummar Rao, बोले – टीचर्स मेरी स्कूल फीस भरते थे
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ही राजकुमार और उनकी पत्नी पत्रलेखा ने अपनी पहली संतान की खबर भी शेयर की. इस कपल ने 9 जुलाई को इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी पोस्ट के जरिए फैंस को बताया कि वे माता-पिता बनने जा रहे हैं.

10 जुलाई को देशभर में गुरु पूर्णिमा का पर्व श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया जा रहा है. यह दिन जीवन में शिक्षकों और मार्गदर्शकों के योगदान को याद करने और उन्हें कृतज्ञता प्रकट करने के लिए समर्पित होता है. इस अवसर पर एक्टर राजकुमार राव ने भी अपने गुरुओं और टीचर्स के प्रति अपनी फीलिंग्स व्यक्त कीं, जिन्होंने उनके लाइफ के सबसे कठिन दौर में भी उनका साथ नहीं छोड़ा. फिल्म ‘मालिक’ के प्रमोशन में व्यस्त राजकुमार राव ने एक मीडिया इंटरव्यू में बताया कि जब वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे, तब उनके स्कूल के कई शिक्षकों ने न सिर्फ उन्हें प्रोत्साहित किया, बल्कि उनकी स्कूल फीस भी अपने खर्चे पर अदा की.
टीचर्स भर देते थे फीस
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा राजकुमार ने कहा, 'मैं कई गुरुओं का कर्जदार हूं मेरा कोई एक गुरु नहीं है, मेरे कई गुरु हैं. मेरे मार्शल आर्ट्स टीचर यामीन, मेरी डांस टीचर्स कमलजीत मैम और मधुसूदन सर, इन्होंने न सिर्फ मुझे कला सिखाई, बल्कि हमेशा मेरा मनोबल भी बढ़ाया.' उन्होंने बताया कि थिएटर की पढ़ाई के दौरान दिल्ली के श्रीराम सेंटर और बाद में पुणे के एफटीआईआई (भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान) में भी उन्हें ऐसे टीचर मिले, जिन्होंने उनके भीतर के कलाकार को तराशा और एक्टिंग के विभिन्न आयामों से परिचित कराया. ' राजकुमार ने इमोशनल होते हुए यह भी शेयर किया, 'मेरे टीचर्स मेरे बचपन का अभिन्न हिस्सा रहे हैं. मेरी पढ़ाई में जब पैसे की तंगी आई, तब मेरे कई टीचर्स ने मेरी स्कूल फीस के एक-दो नहीं बल्कि कई सालों की रकम खुद भर दी.'
आपका टीचर आपको बनाता है
उन्होंने यह भी कहा, 'आप उतने ही अच्छे कलाकार या इंसान बन सकते हैं, जितना आपको आपका टीचर बनाता है. मैंने जितना सीखा, उसका क्रेडिट मेरे टीचर्स को ही जाता है. उनके बिना शायद मैं यहां तक नहीं पहुंच पाता.' राजकुमार राव ने यह भी बताया कि वे आज भी अपने कुछ टीचर्स के संपर्क में रहते हैं. उनके आशीर्वाद और मार्गदर्शन ने ही मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया है.'
घर में आने वाला है मेहमान
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ही राजकुमार और उनकी पत्नी पत्रलेखा ने अपनी पहली संतान की खबर भी शेयर की. इस कपल ने 9 जुलाई को इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी पोस्ट के जरिए फैंस को बताया कि वे माता-पिता बनने जा रहे हैं. पोस्ट में 'बेबी ऑन द वे' लिखा था, जिसके नीचे दोनों के नाम – राजकुमार और पत्रलेखा – बड़े ही सादगीपूर्ण अंदाज़ में दर्ज थे. राजकुमार और पत्रलेखा की लव स्टोरी बॉलीवुड में बेहद चर्चित रही है. 11 साल के लंबे रिलेशनशिप के बाद दोनों ने 15 नवंबर, 2021 को शादी की थी.
फिल्मों की दुनिया में व्यस्त राजकुमार
वर्कफ्रंट की बात करें तो राजकुमार राव अब एक नई और चैलेंजिंग भूमिका में नजर आने वाले हैं. ‘मालिक’ नामक फिल्म में वह पहली बार एक गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन पुलकित ने किया है और यह 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसी दिन दो और बड़ी फिल्में ‘आंखों की गुस्ताखियां’ और ‘सुपरमैन’ भी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही हैं, जिससे सीधी टक्कर की संभावना है. इसके अलावा राजकुमार की झोली में कई और दिलचस्प प्रोजेक्ट हैं, जिनमें सान्या मल्होत्रा के साथ कॉमेडी एंटरटेनर 'टोस्टर', हिट हॉरर फ्रेंचाइज़ी ‘स्त्री 3’, और लोकप्रिय वेब सीरीज़ ‘गन्स एंड गुलाब्स’ सीज़न 2 शामिल है.