विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती समेत 29 सेलेब्स पर ईडी का शिकंजा, अवैध सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म को बढ़ावा देने का आरोप
ईडी की कार्रवाई के बाद विजय देवरकोंडा की टीम की ओर से एक प्रेस नोट जारी की गई है.बयान में कहा गया कि विजय ने एक कानूनी कंपनी के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट किया था, जिसका उद्देश्य स्किल बेस्ड ऑनलाइन गेम्स का प्रमोशन करना था.

हैदराबाद, 11 जुलाई 2025 प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फिल्म इंडस्ट्री और सोशल मीडिया जगत की 29 जानी-मानी हस्तियों के खिलाफ प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज की है. इन लोगों पर आरोप है कि इन्होंने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफार्मों को प्रमोट किया, जिससे देश में युवाओं को जुए की ओर उकसाया गया.
ईसीआईआर में जिन नामों का जिक्र है, उनमें तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, निधि अग्रवाल, प्रणिता सुभाष, और मंचू लक्ष्मी जैसी हस्तियां शामिल हैं. इसके अलावा, कई लोकप्रिय यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स जैसे हर्ष साईं और ‘लोकल बोई नानी’ चैनल के निर्माता भी जांच के दायरे में हैं.
वीडियो प्रमोशन से यंगर्स को लुभाते हैं
यह मामला उस समय उठा जब पीएम फणींद्र शर्मा नामक एक 32 साल के बिजनेसमैन ने हैदराबाद के मियापुर पुलिस स्टेशन में एक विस्तृत शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में उन्होंने जिक्र किया कि 16 मार्च को अपने कम्युनिटी के यंगर्स के साथ बातचीत में उन्हें जानकारी मिली कि कई युवा सोशल मीडिया पर प्रमोटेड ऑनलाइन जुआ ऐप्स का हिस्सा बन चुके हैं. फणींद्र ने बताया कि ये ऐप्स सोशल मीडिया पर पॉप-अप विज्ञापनों, वीडियो प्रमोशन और व्यक्तिगत प्रभावशाली हस्तियों की रिकमेन्डेशन के ज़रिए युवाओं को लुभाते हैं. उन्होंने इस ट्रेंड को चिंताजनक बताते हुए कहा कि ये न केवल 1867 के सार्वजनिक जुआ अधिनियम, बल्कि तेलंगाना गेमिंग अधिनियम (2017) और आईटी अधिनियम के अंतर्गत भी अवैध हैं.
क्या कहता है आरोप?
शिकायत के अनुसार, इन सेलेब्रिटीज़ और इन्फ्लुएंसर्स ने उन ऐप्स का प्रमोट किया जो जुए को प्रोत्साहित करते है. इन प्रमोशनल एक्टिविटीज के बदले उन्हें बड़ी राशि दी गई. ईडी को आशंका है कि इन प्रचारों के माध्यम से भारी मात्रा में धन का लेनदेन हुआ है, जो धनशोधन (Money Laundering) के दायरे में आ सकता है. फणींद्र शर्मा ने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि उन्होंने खुद भी एक ऐसे ही ऐप में निवेश करने का मन बना लिया था. लेकिन उनके परिवार ने समय रहते उन्हें इसके जोखिमों के प्रति सचेत कर दिया, जिससे वह इस धोखे से बच पाए.
विजय देवरकोंडा की सफाई
ईडी की कार्रवाई के बाद विजय देवरकोंडा की टीम की ओर से एक प्रेस नोट जारी की गई है.बयान में कहा गया कि विजय ने एक कानूनी कंपनी के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट किया था, जिसका उद्देश्य स्किल बेस्ड ऑनलाइन गेम्स का प्रमोशन करना था. बयान में स्पष्ट किया गया, 'विजय देवरकोंडा ने केवल उन क्षेत्रों में कानूनी रूप से अलाउड स्किल-बेस्ड गेम्स के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर काम किया है. उन्होंने कभी भी अवैध सट्टेबाजी प्लेटफार्मों का सपोर्ट नहीं किया है.' प्रेस नोट में कहा गया कि प्रोमोशंस लिमिटेड दायरे और कानून के तहत मान्य क्षेत्रों में हुआ था. उन्होंने सभी कंसर्नड पार्टीज से रिक्वेस्ट किया कि वे फैक्ट्स के आधार पर निष्कर्ष निकालें.