DHADAK 2 - OFFICIAL TRAILER : Siddhant Chaturvedi और Tripti Dimri की केमिस्ट्री पर फिदा हुए फैंस
ट्रेलर रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर दर्शकों की जबरदस्त रिएक्शन आने लगे. दर्शकों ने खासतौर पर सिद्धांत और तृप्ति की फ्रेश केमिस्ट्री की जमकर तारीफ की. एक फैन ने लिखा, 'आखिरकार, एक परफेक्ट केमिस्ट्री वाली नई जोड़ी मिल ही गई.'

बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर एक बार फिर अपने प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस के ज़रिए एक यंग कपल की लव स्टोरी लेकर आए हैं और इस बार यह फिल्म है ‘धड़क 2’, जो 2018 में रिलीज़ हुई जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क का सीक्वल मानी जा रही है. शुक्रवार को फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया, जिसमें इस बार सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिकाओं में नज़र आ रहे हैं. इस नई जोड़ी की केमिस्ट्री, सामाजिक मुद्दों पर आधारित कहानी और दमदार एक्टिंग ने फैंस का ध्यान खींच लिया है.
'धड़क 2' का ट्रेलर हमें दो कॉलेज स्टूडेंट्स की कहानी में ले जाता है. सिद्धांत का किरदार एक ऐसे युवा का है जो आरक्षण कोटे से कॉलेज में एडमिशन लेता है और वहां उसे अपनी जाति को लेकर भेदभाव और तिरस्कार का सामना करना पड़ता है. लेकिन इसी अंधेरे माहौल में उसकी मुलाकात होती है तृप्ति से जो एक प्रगतिशील सोच रखने वाली लड़की है, जो जाति व्यवस्था को नहीं मानती और सामाजिक बेड़ियों के विरुद्ध अपनी आवाज़ उठाती है. दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ती हैं, और यहीं से शुरू होती है एक प्यार भरी, मगर चुनौतीपूर्ण यात्रा, जिसमें उन्हें अपने परिवारों से, समाज से और व्यवस्था से लड़ना पड़ता है.
सामाजिक भेदभाव जैसे मुद्दों पर बेस्ड
ट्रेलर में ना केवल रोमांस है, बल्कि इसमें तनाव, विद्रोह, पारिवारिक दबाव और सामाजिक भेदभाव जैसे मुद्दों को भी प्रमुखता दी गई है. कुछ दृश्यों में सिद्धांत और तृप्ति अपने रिश्ते के लिए लड़ते हैं, यहां तक कि अपनी जान जोखिम में डालने को भी तैयार हो जाते हैं. निर्माताओं ने ट्रेलर रिलीज़ करते हुए लिखा, 'यह सब एक धड़कन के साथ शुरू होता है... #धड़क2 का ट्रेलर अब जारी! फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.'
नजर आई ताज़ा केमिस्ट्री
ट्रेलर रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर दर्शकों की जबरदस्त रिएक्शन आने लगे. दर्शकों ने खासतौर पर सिद्धांत और तृप्ति की फ्रेश केमिस्ट्री की जमकर तारीफ की. एक फैन ने लिखा, 'आखिरकार, एक परफेक्ट केमिस्ट्री वाली नई जोड़ी मिल ही गई.' दूसरे ने कहा, 'त्रिप्ति और सिद्धांत की केमिस्ट्री बहुत ताज़ा लग रही है.' एक यूज़र ने लिखा, 'हमारी लैला फिर से धूम मचाने आ रही है एक्टिंग, इमोशन और ड्रामा का पूरा पैकेज है ये फिल्म.' कई लोगों ने कमेंट किया, 'तृप्ति डिमरी को आखिरकार एक दमदार स्क्रिप्ट मिली है.' इस फिल्म में सिद्धांत और तृप्ति के अलावा विपिन शर्मा, मंजिरी पुपाला, दीक्षा जोशी, सौरभ सचदेव जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई देंगे. 'धड़क 2’ 1 अगस्त 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.