कमज़ोर बॉक्स ऑफिस ओपनिंग के साथ Rajkummar Rao की Maalik ने कमाए पहले दिन 3 करोड़
'मालिक' का निर्देशन किया है पुलकित ने, जबकि इसे कुमार तौरानी और जय शेवक्रमणी ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में राजकुमार राव के साथ प्रोसेनजीत चटर्जी और मानुषी छिल्लर अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं.

11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई राजकुमार राव की मचअवेटेड गैंगस्टर ड्रामा फिल्म 'मालिक' को लेकर दर्शकों और क्रिटिक्स के बीच मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आई है. एक्टर के फैंस उन्हें इस बार एक बिल्कुल अलग अवतार में देखने के लिए बेहद एक्साइटेड थे, क्योंकि यह किरदार उनके आमतौर पर निभाए गए भूमिकाओं से हटकर था. लेकिन उम्मीदों के विपरीत, फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया.
बॉक्स ऑफिस पर 'मालिक' की शुरुआत उम्मीद के मुकाबले धीमी रही. ट्रेड एनालिटिक्स वेबसाइट सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने अपने पहले दिन लगभग 3.48 करोड़ रुपये की कमाई की. यह आंकड़ा राजकुमार राव की पिछली फिल्म 'भूल चूक माफ़' की ओपनिंग से काफी कम है, जिसने पहले दिन ₹7 करोड़ का बिजनेस किया था.
राजकुमार ने विक्रांत को पछाड़ा
इसके अलावा, जॉन अब्राहम की राजनीतिक थ्रिलर 'द डिप्लोमैट', जिसने पहले दिन ₹4 करोड़ की कमाई की थी, वह भी 'मालिक' से आगे रही. हालांकि, राव की इस फिल्म ने कम से कम एक मोर्चे पर बढ़त बनाई यह विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' को पछाड़ने में कामयाब रही, जिसने पहले दिन केवल ₹32 लाख का बिजनेस किया.
'मालिक' की टीम और कलाकार
'मालिक' का निर्देशन किया है पुलकित ने, जबकि इसे कुमार तौरानी और जय शेवक्रमणी ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में राजकुमार राव के साथ प्रोसेनजीत चटर्जी और मानुषी छिल्लर अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं. इसके अलावा सौरभ सचदेवा, सौरभ शुक्ला, अंशुमान पुष्कर, स्वानंद किरकिरे, राजेंद्र गुप्ता और बलजिंदर कौर भी प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई दिए हैं. फिल्म की कहानी एक गैंगस्टर ड्रामा के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें सत्ता, अपराध, और नैतिकता की टकराहट को दिखाने की कोशिश की गई है. हालांकि इस विषय को लेकर पहले भी कई फिल्में बन चुकी हैं, इसलिए 'मालिक' की स्क्रिप्ट को लेकर आलोचना भी हो रही है कि यह ज़्यादा नई नहीं है.