Begin typing your search...

लड़की के चक्कर में मेरी जिंदगी..., राजामौली पर सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाकर शेयर किया VIDEO

फेमस डायरेक्टर राजामौली पर टॉर्चर करने और लाइफ खराब करने के आरोप एक प्रोड्यूसर द्वारा लगाए गए. प्रड्यूसर का कहना है कि उनके पास आखिरी रास्ता आत्महत्या का है. इसके लिए राजामौली ने उन्हें उकसाया है. वहीं शख्स ने खुद को उनका दोस्त बताते हुए कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि हमारे बीच एक लड़की आएगी.

लड़की के चक्कर में मेरी जिंदगी..., राजामौली पर सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाकर शेयर किया VIDEO
X
( Image Source:  Social Media: X )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 27 Feb 2025 9:59 PM

टॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर एसएस राजामौली इस समय खूब सुर्खियां बटौर रहे हैं. जानकारी के अनुसार श्रीनिवास राव नाम के एक व्यक्ति ने सुसाइड की. इस सुसाइड नोट में उन्होंने राजामौली का नाम लिया और उन्हें अपना करीबी दोस्त बताते हुए इस सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. श्रीनिवास एक प्रोड्यूसर हैं. शेयर किया गया वीडियो सुसाइड से पहले का बताया जा रहा है. शख्स का दावा है कि राजामौली द्वारा उन्हें टॉर्चर किया गया. अब उनके पास और कोई रास्ता नहीं है.

सुसाइड नोट का वीडियो पोस्ट करते हुए शख्स ने दावा किया कि उनको पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में काफी संघर्ष करना पड़ा. उन्हें यह कदम राजामौली के कारण उठाना पड़ रहा है.

मेरा फाइनल लेटर है

इस सुसाइड की जानकारी पुलिस मिल चुकी है. उन्होंने दिग्गज डायरेक्टर पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया और उन्हें जिम्मेदार ठहराया है. श्रीनिवास ने कहा कि अगर आपको लग रहा है कि यह सिर्फ पब्लिसीटी के लिए कर रहा हूं तो यह मेरा फाइनल लेटर है. ये लेटर उन्होंने पुलिस को भेजा है. उन्होंने कहा कि मेरे पास अब आत्महत्या के अलावा कोई रास्ता नहीं है. मैं राजामौली के कारण ही 55 सालों से सिंगल हूं हमने यामाडोंगा तक साथ काम किया लेकिन उन्होंने एक औरत के लिए मेरा करियर बर्बाद कर दिया.

महिला के कारण रिश्ता खराब हो गया

दरअसल शख्स ने दावा किया कि उनकी दोस्ती के बीच एक महिला आ गई. महिला का नाम आते ही मामले को लव ट्रायएंगल से भी देखा जा रहा है. उनका कहना है कि पहले राजामौली को महिला से प्यार हुआ था. लेकिन कुछ समय के बाद उसी महिला से श्रीनिवास को भी प्यार हुआ था. क्योंकि दोनों की दोस्ती अच्छी थी इसलिए उन्होंने अपने प्यार की कुर्बानी दे दी. उन्होंने कहा कि राजामौली अब फेमस डायरेक्टर बन गए हैं. लेकिन उन्हें शक होने लगा जिसके कारण उन्होंने श्रीनिवास को परेशान करना शुरू कर दिया. लेकिन अब मैं इस उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं कर सकता.

अब तक डायरेक्टर का कोई बयान नहीं

राजामौली की ओर से इस मामले पर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन श्रीनिवास ने पुलिस से अनुरोध किया कि जब भी पूछताछ हो राजामौली का लाइव डिटेक्टर टेस्ट होना चाहिए. ताकी झूठ पकड़ा जा सके. हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि वीडियो सामने आने के बाद उन्हें बचाया जा सका या फिर नहीं.

अगला लेख