Begin typing your search...

Priyanka Chopra ने लिया बालाजी का आशीर्वाद, इस साउथ सुपरस्टार के साथ कर रही हैं कमबैक?

शुक्रवार को, प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर सुबह 6 बजे घने कोहरे में मंदिर की यात्रा करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया. ऐसी खबरें आई हैं कि प्रियंका चोपड़ा महेश बाबू के साथ एसएस राजामौली की 'एसएसएमबी29' में स्क्रीन शेयर करने को तैयार है.

Priyanka Chopra ने लिया बालाजी का आशीर्वाद, इस साउथ सुपरस्टार के साथ कर रही हैं कमबैक?
X
( Image Source:  Instagram : priyankachopra )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 24 Jan 2025 2:21 PM IST

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) कुछ दिन पहले भारत आई थीं और अब उन्होंने हैदराबाद के एक मंदिर में अपनी सुबह की यात्रा की एक झलक शेयर की है, जिससे उनके एसएस राजामौली और महेश बाबू की 'एसएसएमबी 29' का हिस्सा होने की अफवाहें तेज हो गई हैं.

शुक्रवार को, प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर सुबह 6 बजे घने कोहरे में मंदिर की यात्रा करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया. इसके बाद मंदिर में आरती करते हुए उनकी तस्वीर आई. एक्ट्रेस ने माथे पर लाल और सफेद तिलक के साथ गुलाबी सूट पहने हुए अपनी एक तस्वीर भी शेयर की, जिससे पता चलता है कि वो भगवान शिव के मंदिर गई थी.

बालाजी का लिया आशीर्वाद

इससे पहले, प्रियंका ने एक न्यू चैप्टर छेड़ा था जब उन्होंने तेलंगाना के चिलकुर बालाजी मंदिर की अपनी हालिया यात्रा की तस्वीरें शेयर की थीं. अपनी यात्रा की तस्वीरों की एक सीरीज शेयर करते हुए, एक्ट्रेस ने लिखा, 'श्री बालाजी के आशीर्वाद से, एक नया चैप्टर शुरू होता है. हम सभी के दिलों में शांति और हमारे चारों ओर समृद्धि और प्रचुरता हो. भगवान की कृपा अनंत है. || ॐ नमो नारायणाय || धन्यवाद @upasanakaminnikonidela ❤️❤️.'

महेश बाबू के साथ आएंगी नजर

ऐसी खबरें आई हैं कि प्रियंका चोपड़ा महेश बाबू के साथ एसएस राजामौली की 'एसएसएमबी29' में स्क्रीन शेयर करने को तैयार है. हालांकि वह इस फिल्म का हिस्सा है इस बात की उन्होंने पुष्टि नहीं की है, लेकिन उनकी हालिया हैदराबाद यात्रा ने अटकलों को हवा दे दी है. उनके कई फैंस ने कॉमेंट्स सेक्शन में राजामौली की फिल्म के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं.' SSMB29 को आधिकारिक तौर पर हैदराबाद में एक पूजा समारोह के साथ लॉन्च किया गया. महेश बाबू के लुक को सीक्रेट रखने के लिए प्रोड्यूसर्स ने इवेंट से कोई भी तस्वीर जारी करने से परहेज किया है.

'अनुजा' की सफलता का जश्न

प्रियंका चोपड़ा अपनी और गुनीत मोंगा द्वारा समर्थित शार्ट फिल्म 'अनुजा' की सफलता का भी जश्न मना रही हैं, जिसे ऑस्कर 2025 के लिए नॉमिनेट किया गया है. फिल्म ने बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगिरी में नॉमिनेशन हासिल किया है, जो भारत के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. इसका मुकाबला 'ए लियन', 'आई एम नॉट ए रोबोट', 'द लास्ट रेंजर' और 'ए मैन हू विल नॉट रिमेन साइलेंट' से होगा.

Priyanka Choprabollywood
अगला लेख