Begin typing your search...

इस फिल्म के सेट पर फूट-फूटकर रोईं थी Neetu Kapoor, तुरंत Amitabh Bachchan ने कराई थी मुंबई की टिकट

नीतू कपूर ने फिल्म याराना के सेट से एक खास किस्सा शेयर किया था जब उनकी और ऋषि कपूर की सगाई के बाद उन्हें शूटिंग के लिए कोलकाता जाना पड़ा था. एक्ट्रेस ने बताया था कि वह ऋषि की याद में इतना रोईं की अमिताभ बच्चन ने तुरंत उन्हें मुंबई भेज दिया और आधा गाना अकेले ही शूट कर लिया था.

इस फिल्म के सेट पर फूट-फूटकर रोईं थी Neetu Kapoor, तुरंत Amitabh Bachchan ने कराई थी मुंबई की टिकट
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 24 Jan 2025 7:30 AM IST

नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने एक बार 'याराना' में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ काम करने के अपने समय के बारे में बात की थी, जिसमें पॉपुलर सॉन्ग 'सारा जमाना हसीनों का दीवाना' भी शामिल था. इस गाने को खासतौर से कोलकाता में शूट किया गया था. भले ही वीडियो में नीतू और अमिताभ दोनों थे, लेकिन नीतू ने खुलासा किया कि वह जल्दी छोड़कर मुंबई लौट आईं क्योंकि वह उस समय अपने मंगेतर ऋषि कपूर से दूर नहीं रहना चाहती थीं.

उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया, 'मुझे याद है कि हम कलकत्ता में एक स्टेडियम 'याराना' के सॉन्ग की शूटिंग कर रहे थे. हम साथ बैठे थे और मैं रो रही थी. मेरे गालों से आंसू बह रहे थे. मेरी अभी-अभी सगाई हुई थी और मैं चिंटू (ऋषि कपूर) से दूर नहीं रहना चाहती थी. कलकत्ता में फ़ोन काम नहीं कर रहे थे और चिंटू इस बात से परेशान था कि वह मुझसे कॉन्टैक्ट नहीं हो पा रहा था. अमित ने मुझसे पूछा कि मैं क्यों रो रही थी. मैंने कहा, 'मैं वापस जाना चाहती हूं. उन्होंने जवाब दिया, 'तुम वापस जाओगी.'

सबसे यादगार पल थी उनकी शादी

एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने निर्माता को फोन किया, उनसे बंबई वापस जाने के लिए टिकट बुक करने के लिए कहा, और कहा कि वे उनके बिना गाना संभालेंगे. एक्ट्रेस ने कहा, 'आप देखेंगे कि मैं आधे गाने के लिए वहां मौजूद हूं और फिर गायब हो जाती हूं.' 1980 में नीतू कपूर और ऋषि कपूर की शादी बॉलीवुड में एक यादगार पल थी, जो इंडस्ट्री के दो सबसे बड़े स्टार की शादी का सिंबल है. यह कपल शादी से पहले कई सालों तक रिलेशनशिप में थे और उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री रियलिटी में बदल गई. उनकी शादी एक खूबसूरत जश्न थी, जिसमें उनके कई करीबी दोस्त और फिल्म इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. ऋषि कपूर का 30 अप्रैल 2020 को 67 वर्ष की आयु में ल्यूकेमिया से निधन हो गया.

इन फिल्मों से मिली पहचान

नीतू कपूर 1970 और 1980 के दशक में कई हिट फिल्मों में काम किया और अपने करियर के दौरान दर्शकों के बीच एक खास पहचान बनाई. उन्हें 'अमर अकबर अन्थोनी', 'दीवार', 'धर्म वीर', 'याराना' और 'खेल-खेल में' जैसी फिल्मों में देखा गया है.

अगला लेख