Begin typing your search...

टी20 मैच के दो टिकट चुरा ले गए स्विगी डिलीवरी ब्वॉय! 'Pataal Lok' फेम स्वस्तिका मुखर्जी के साथ हुआ स्कैम

'पाताल लोक' फेम, स्वस्तिका मुखर्जी ने दावा किया कि स्विगी जिनी डिलीवरी पार्टनर ने उनके इंडिया इंग्लैंड टी20 मैच के दो टिकट चुरा लिए. जिसके बाद उन्होंने स्विगी जिनी से नाराजगी जताई है. साथ ही उन्होने कहा कि 13 घंटे खत्म होने के बाद भी स्विगी जिनी ने उनपर कोई एक्शन नहीं लिया.

टी20 मैच के दो टिकट चुरा ले गए स्विगी डिलीवरी ब्वॉय! Pataal Lok फेम स्वस्तिका मुखर्जी के साथ हुआ स्कैम
X
( Image Source:  Instagram : swastikamukherjee13 )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 23 Jan 2025 7:50 PM IST

'पाताल लोक' (Pataal Lok) फेम स्वास्तिका मुखर्जी (Swastika Mukherjee) ने बुधवार को शेयर किया कि ईडन गार्डन्स में भारत वर्सेज इंग्लैंड टी20 मैच के दो टिकट, जो उनके मैनेजर के थे. उन्हें स्विगी जिनी डिलीवरी पार्टनर चुराकर ले गए. मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, 'आज हमारे साथ ऐसा हुआ है, कल आपके साथ भी ऐसा हो सकता है. ईडन गार्डन्स में आज के भारत वर्सेज इंग्लैंड मैच के दो टिकट @swiggyindia के जिन्न एक्जीक्यूटिव ने कल चुरा लिए. इसे न्यू टाउन एक्शन एरिया से डिलीवर किया जाना था. 2 से न्यू टाउन एक्शन एरिया 1. 13 घंटे हो गए हैं और कंपनी के पास उसकी पूरी जानकारी होने के बावजूद चोर पकड़ा नहीं गया है.'

उन्होंने आगे लिखा, 'टिकट डिलीवरी का ऑर्डर शाम 6.30 बजे दिया गया था और इससे पता चला कि डिलीवरी पार्टनर रास्ते में ही था. एक घंटे के बाद, डिलीवरी पार्टनर ने मुझे और मेरे पार्टनर का नंबर ब्लॉक कर दिया और किसी का भी कॉल उठाना बंद कर दिया। डिलीवरी पार्टनर ने ऑर्डर को सुबह 5.37 बजे डिलीवर किया हुआ मार्क किया. 13 घंटे से अधिक समय हो गया है और स्विगी किसी भी तरह से मदद नहीं कर रही है. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि टिकट उनके पार्टनर के पिता के लिए थे, जो एक क्रिकेट लवर हैं, जो मैच देखने के लिए कानपुर से आए थे.

स्विगी ने नहीं लिया एक्शन

उन्होंने बताया कि वह ईडन गार्डन्स में एक मैच का आनंद लेने के लिए कानपुर से आए थे, टिकटें ख़त्म हो गई हैं और मैंने उन्हें वापस पाने की सारी उम्मीद खो दी है क्योंकि पुलिस भी इस मामले में मदद नहीं कर सकी. जो बात मुझे सबसे ज्यादा निराश करती है वह है चोर के बारे में सारी जानकारी होने के बावजूद स्विगी ने कोई एक्शन नहीं लिया क्या सेफ डिलीवरी के लिए स्विगी की कोई जिम्मेदारी नहीं है? अगर ऐसी घटनाएं होती रही तो कोई उनपर कैसे भरोसा करेगा.'

कौन है स्वास्तिका मुखर्जी

स्वास्तिका मुखर्जी एक भारतीय एक्ट्रेस हैं, जो मुख्य रूप से बांग्ला और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम करती हैं. उन्हें कई फिल्मों और टीवी शो में देखा गया है स्वास्तिका ने अपने करियर की शुरुआत बांग्ला फिल्मों से की थी, और फिर हिंदी फिल्मों में भी अपनी पहचान बनाई. उन्हें सुशांत सिंह राजपूत की 'व्योमकेश बक्शी', 'दिल बेचारा' और वेब सीरीज 'पाताल लोक' सीजन वन में देखा गया था.

अगला लेख