'मैं बिग बॉस नहीं हूं...' Rajat Dalal के फैंस दे रहे हैं शो के नारेटर Vijay Vikram Singh को जान से मारने की धमकी
फिटनेस इन्फ्लुएंसर के कुछ फैंस इंस्टाग्राम पर विजय विक्रम सिंह को गलती से 'बिग बॉस' मानकर निशाना बना रहे हैं. विजय की हालिया पोस्टों में से एक में, रजत दलाल के फैंस को उन्हें और उनके परिवार को गाली देते हुए देखा गया.

वॉइस आर्टिस्ट और एक्टर विजय विक्रम सिंह (Vijay Vikram Singh) , जो 15 साल तक हिट रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss) के नैरेटर रहे हैं. उन्हें सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकियां और गालियां मिल रही हैं. विजय ने अब फैंस से अपील की है कि वे इस गलत धारणा के तहत उन्हें गाली देना बंद करें कि वह 'बिग बॉस' हैं. 'बिग बॉस' 18 के फिनाले में करण वीर मेहरा विवियन डीसेना और रजत दलाल को हराकर रियलिटी शो के विनर बने. फिनाले के दौरान रजत के तीसरे स्थान पर रहने पर सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया.
फैंस ने शो के प्रोड्यूसर की आलोचना करते हुए इसे 'फिक्स्ड' करार दिया. अब, फिटनेस इन्फ्लुएंसर के कुछ फैंस इंस्टाग्राम पर विजय विक्रम सिंह को गलती से 'बिग बॉस' मानकर निशाना बना रहे हैं. विजय की हालिया पोस्टों में से एक में, रजत दलाल के फैंस को उन्हें और उनके परिवार को गाली देते हुए देखा गया, यहां तक कि रजत के अनफेयर एविक्शन पर मौत की धमकी भी दी गई. जिसके बाद विजय विक्रम सिंह को अपनी पोस्ट में कॉमेंट सेक्शन बंद करना पड़ गया.
मुझे गाली देना बंद करो
फिटनेस इन्फ्लुएंसर के एक फैन पेज ने लिखा, 'आपने रजत दलाल के साथ गलत किया; आपका परिवार और बच्चे कभी खुश नहीं रहेंगे.' दिसंबर 2024 में, विजय विक्रम सिंह ने एक वीडियो मैसेज के जरिए से इस मुद्दे को संबोधित किया था, जिसमें क्लियर किया गया था कि वह बिग बॉस में केवल एक नारेटर हैं, न कि खुद 'बिग बॉस' की आवाज. उन्होंने समझाया, 'प्लीज मेरे कॉमेंट सेक्शन और मैसेज में मुझे गाली देना बंद करें. मैं सिर्फ बिग बॉस में दर्शकों के लिए कार्यों और समय के बारे में बताता हूं. मैं उस आवाज के बारे में कुछ नहीं जानता जो कंटेस्टेंट से बात करता है.'
मत भेजिए नफरत भरे मैसेज
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे नहीं पता कि यह मशीन है या रियल पर्सन है, इसलिए मैं दर्शकों से अनुरोध करता हूं कि वे मुझे गाली देने से बचें. उनके स्पष्टीकरण के बावजूद, उन्हें दिग्विजय राठी के एविक्शन के बाद नफरत भरे मैसेज की एक और लहर का सामना करना पड़ा. जवाब में, विजय ने एक और वीडियो मैसेज शेयर किया, जिसमें दोहराया गया, 'प्लीज नफरत भरे मैसेज भेजना बंद करें. मैं बिग बॉस की दूसरी आवाज हूं, 'बिग बॉस' की नहीं.'