Posthumous track 'Lock' : तीन साल बाद रिलीज हुआ Sidhu Moose Wala का सॉन्ग, मिले 7.9 मिलियन व्यूज
तीन मिनट के इस ट्रैक को 'द किड' कंपोज़ किया और नवकरण बराड़ ने इसे प्रेजेंट किया है. वहीं गाने को आवाज दिवगंत सिंगर सिद्धू ने दी है. लॉक, सिद्धू का पहला पोस्टहुमॉउस सॉन्ग नहीं है जिसे तुरंत लोकप्रियता हासिल हुई हो. वास्तव में, उनके पिछले सभी आठ पोस्टहुमॉउस ट्रैक काफी पॉपुलर हैं.

सिधू मूसे वाला (Sidhu Moose Wala) अपने लाखों फैंस के दिलों में जिंदा है. जिन्हें पंजाब में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अब उनके निधन के तीन साल बाद सिंगर यूट्यूब चार्ट पर धमाल मचा रहे है. सिद्धू का नौवां पोस्टहुमॉउस ट्रैक , 'लॉक' गुरुवार को यूट्यूब पर रिलीज हुआ. दो दिन से भी कम समय में इस गाने को प्लेटफॉर्म पर 7.9 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
तीन मिनट के इस ट्रैक को 'द किड' कंपोज़ किया और नवकरण बराड़ ने इसे प्रेजेंट किया है. वहीं गाने को आवाज दिवगंत सिंगर सिद्धू ने दी है. लॉक, सिद्धू का पहला पोस्टहुमॉउस सॉन्ग नहीं है जिसे तुरंत लोकप्रियता हासिल हुई हो. वास्तव में, उनके पिछले सभी आठ पोस्टहुमॉउस ट्रैक काफी पॉपुलर हैं. उनके निधन के बाद उनकी पहली, SYL, मनसा के पास जवाहरके गांव में कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के आदेश पर बंदूकधारियों द्वारा गोली मारकर हत्या करने के एक महीने बाद ही हटा दी गई थी.
आत्मसम्मान, और संघर्ष होते थे गाने
हालांकि, SYL को उसके कंट्रोवर्सिअल रुख के कारण लाखों व्यूज और लाइक्स मिलने के बाद यूट्यूब से हटा दिया गया था. ट्रैक में, सिद्धू ने सतलुज-यमुना लिंक नहर के बीच किसी अन्य राज्य के साथ पानी की एक बूंद शेयर करने का साहस किया. सिधू मूसे वाला के गाने अक्सर पंजाबी कल्चर, आत्मसम्मान, और संघर्ष से जुड़े होते थे. उनके कुछ सुपरहिट गाने जैसे 'सो हाई', 'लेजेंड', 'ऑल्ड स्कूल', और 'सोपीन' बहुत पॉपुलर हुए. वे एक सशक्त आवाज़ के मालिक थे और उनका म्यूजिक यंगर्स के बीच बहुत प्रभावी था.