Begin typing your search...

लालकिला की रामलीला में Poonam Pandey बनेंगी मंदोदरी, Arya Babbar निभाएंगे रावण का किरदार

लालकिला के मंच पर लाइव दर्शकों के सामने आर्य बब्बर रावण का नया रूप पेश करेंगे. उनके साथ पूनम पांडे मंदोदरी के रूप में नजर आएंगी. दिल्ली की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित रामलीला समितियों में से एक लव कुश रामलीला इस बार पूनम और आर्य जैसे कलाकारों के जुड़ने से और भी भव्य और खास होने जा रही है.

लालकिला की रामलीला में Poonam Pandey बनेंगी मंदोदरी, Arya Babbar निभाएंगे रावण का किरदार
X
( Image Source:  Instagram : aaryababbar222, poonampandeyreal )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 18 Sept 2025 2:40 PM IST

दिल्ली में इस बार त्यौहारों का मौसम और भी खास होने वाला है. दीपावली से पहले राजधानी में जगह-जगह रामलीलाओं का आयोजन होता है, लेकिन लालकिला मैदान की लव कुश रामलीला हमेशा से सबसे ज्यादा चर्चा में रहती है. इस बार भी इसकी कास्टिंग ने लोगों का ध्यान खींच लिया है. खास बात यह है कि इस साल रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार निभाने के लिए एक्ट्रेस पूनम पांडे को चुना गया है. वहीं, रावण का दमदार रोल एक्टर आर्य बब्बर निभाएंगे. यह पहली बार होगा जब दर्शक पूनम और आर्य को रामलीला में इतने अहम किरदारों में एक साथ मंच पर देखेंगे.

इस मौके पर पूनम पांडे ने अपनी फीलिंग्स जाहिर करते हुए कहा कि यह उनके लिए सम्मान और गर्व की बात है. उन्होंने ऑर्गनाईजर्स का धन्यवाद करते हुए लिखा, 'इस पावन अवसर पर मुझे इन्वाइट करने के लिए मैं लव कुश रामलीला समिति की आभारी हूं. इतने ऐतिहासिक और ग्रैंड इवेंट का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य है. रामलीला सिर्फ धार्मिक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि हमारी संस्कृति और परंपराओं का उत्सव है. इसे जीना मेरे लिए सच में खास अनुभव है.'

आर्य बब्बर होंगे रावण

दूसरी ओर, आर्य बब्बर पहले भी रावण की भूमिका निभा चुके हैं. साल 2015 में उन्होंने टीवी शो 'संकट मोचन महाबली हनुमान' में राक्षस राजा रावण का किरदार किया था. उस समय उन्होंने कहा था, 'मैं हमेशा रावण के किरदार से प्रभावित रहा हूं वह सबसे रंगीन और जटिल किरदार है, जिसमें हर मानवीय भावना की झलक मिलती है.'

खास होगी राम-लीला

अब एक बार फिर, लालकिला के मंच पर लाइव दर्शकों के सामने आर्य बब्बर रावण का नया रूप पेश करेंगे. उनके साथ पूनम पांडे मंदोदरी के रूप में नजर आएंगी. दिल्ली की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित रामलीला समितियों में से एक लव कुश रामलीला इस बार पूनम और आर्य जैसे कलाकारों के जुड़ने से और भी भव्य और खास होने जा रही है. दर्शकों के लिए यह मौका अनोखा होगा, क्योंकि वे इन दोनों कलाकारों को पहली बार पौराणिक पात्रों के रूप में जीवंत मंच पर देख पाएंगे.

अगला लेख