Kalki 2898 AD सीक्वल में नहीं दिखेंगी Deepika Padukone, क्या Tripti Dimri लेंगी एक्ट्रेस की जगह!
वैजयंती मूवीज की एक अनाउंसमेंट से दीपिका पादुकोण के फैंस को जोरदार झटका लगा है. जब उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर अनाउंस किया कि अब दीपिका पादुकोण 'कल्कि 2898 एडी सीक्वल' का हिस्सा नहीं रहेंगी. जिन्होंने पहले भाग में 'सुमति' का किरदार निभाया था. हालांकि अब दीपिका की जगह नए चेहरे पर चर्चा हो रही है.

प्रोडक्शन हाउस वैजयंती मूवीज ने बुधवार को एक चौंकाने वाली अनाउंसमेंट की. उन्होंने बताया कि दीपिका पादुकोण, जो 'कल्कि 2898 एडी सीक्वल' में एक अहम किरदार निभा चुकी हैं, अब इसके सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी. यह खबर उनके फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं है. प्रोडक्शन हाउस ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर लिखा, 'आधिकारिक तौर पर अनाउंस किया जाता है कि दीपिका पादुकोण #Kalki2898AD के सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी. गहन विचार-विमर्श के बाद हमने अलग होने का फैसला किया है.' इस पोस्ट के शब्दों ने लोगों को चौंका दिया, क्योंकि इसमें ऐसा लहजा था मानो दीपिका ने इस फिल्म के लिए पूरी तरह डेडिकेटेड होने का वादा नहीं किया था.
आगे बयान में कहा गया, 'पहली फिल्म बनाने का सफर लंबा और चैलेंजिंग था, लेकिन फिर भी हम एक-दूसरे के साथ साझेदारी नहीं कर पाए. कल्कि जैसी फिल्म को पूरी कमिटमेंट और उससे भी कहीं अधिक की आवश्यकता है. हम दीपिका को उनके भविष्य के काम के लिए शुभकामनाएं देते हैं.' गौरतलब है कि 'कल्कि 2898 एडी' में दीपिका पादुकोण के साथ प्रभास, अमिताभ बच्चन और दिशा पटानी भी थे. फिल्म में दीपिका का किरदार बेहद अहम था और माना जा रहा था कि वह सीक्वल में भी दिखेंगी. ऐसे में उनके बाहर होने की खबर ने फैंस को निराश कर दिया है.
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बौछार
इस ऐलान के बाद इंटरनेट पर फैंस ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी. एक यूज़र ने लिखा, 'नाग अश्विन को दीपिका के फैंस की आलोचना का सामना करना पड़ेगा.' किसी और ने अनुमान लगाया, 'ये प्रभास की आने वाली फिल्म स्पिरिट का असर नहीं है, इसके पीछे शायद कोई और कारण है.' दरअसल, कुछ महीने पहले दीपिका ने प्रभास की फिल्म स्पिरिट से भी किनारा कर लिया था. उस समय खबरें आई थीं कि उन्होंने प्रोडक्शन टीम से कुछ शर्तें रखी थी जैसे- 8 घंटे का वीकडे, फिल्म के प्रॉफ़िट्स में हिस्सा, और तेलुगु भाषा में डायलॉग न बोलना. बताया गया कि मेकर्स को ये शर्तें मंजूर नहीं थी और बाद में उनकी जगह तृप्ति डिमरी को कास्ट कर लिया गया.
नए चेहरों की चर्चा
दीपिका के बाहर होने के बाद फैंस अब इस किरदार के लिए नई एक्ट्रेस के नाम सजेस्ट किए जा रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, 'सुमति के रोल में कीर्ति सुरेश को कास्ट करें, वे इस किरदार के लिए बिल्कुल सही हैं.' दूसरे ने सुझाव दिया, 'लोका' फिल्म की कल्याणी प्रियदर्शन इस रोल के लिए शानदार होंगी.' वहीं कुछ यूज़र्स ने दीपिका के एक्टिंग स्किल को लेकर आलोचना भी की. एक ने लिखा, 'सच कहूं तो उनके दृश्यों में कोई खास भावनाएं नहीं थी. मृणाल ठाकुर ने भी कम समय के स्क्रीन स्पेस में कहीं बेहतर काम किया.'