Begin typing your search...

The Ba***ds of Bollywood Review: फन, ड्रामा और एंटरटेनमेंट से भरपूर है Aryan Khan का शो, जमकर हो रही तारीफ

फैंस और क्रिटिक्स ने प्रीव्यू और ट्रेलर देखते ही तारीफों के पुल बांध दिए हैं. कई यूजर्स ने इसे 'सारे शोज का बाप' कहा है, जो आर्यन की मेहनत और क्रिएटिविटी को दर्शाता है. करण जौहर ने इसे 'रिकॉर्ड तोड़' बताया, जबकि अनिल कपूर ने आर्यन की तुलना 'आज के मनमोहन देसाई' से की.

The Ba***ds of Bollywood Review: फन, ड्रामा और एंटरटेनमेंट से भरपूर है Aryan Khan का शो, जमकर हो रही तारीफ
X
( Image Source:  IMDB )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 18 Sept 2025 12:26 PM IST

आर्यन खान का निर्देशन डेब्यू शो 'द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड' 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाला है और इसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त एक्साइटमेंट है. यह शो पहले एपिसोड से ही चर्चा का विषय बन गया है. इस सीरीज़ की कहानी आसमान सिंह (लक्ष्य) नाम के एक छोटे शहर के लड़के पर बेस्ड है, जिसके सपने बहुत बड़े हैं. वह बॉलीवुड में नाम और शोहरत कमाने के लिए संघर्ष करता है. इस सफर में उसके साथ उसका सच्चा दोस्त परवेज़ (राघव जुयाल), समझदार मैनेजर सान्या (अन्या सिंह) और उसके परिवार के सदस्य अंकल अवतार (मनोज पाहवा), मां नीता सिंह (मोना सिंह) और पिता रजत सिंह (विजयंत कोहली) खड़े रहते हैं.

शुरुआत में सब कुछ चमकदार और अट्रैक्टिव लगता है, लेकिन धीरे-धीरे उसे इस इंडस्ट्री की सच्चाई का पता चलता है. यहां हर किसी के सपने और अहंकार टकराते हैं, और शोहरत पाने की राह उतनी आसान नहीं होती जितनी बाहर से दिखती है. शो में लक्ष्य, बॉबी देओल, सहर बंबा, रजत बेदी, मोना सिंह, मनीष चौधरी, राघव जुयाल समेत कई कलाकार दमदार भूमिकाओं में नजर आएंगे. खास बात यह है कि इसमें सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, करण जौहर और रणवीर सिंह भी कैमियो करते हुए दिखाई देंगे, जो इसे और खास बना देता है.

बेहद एंटरटेनिंग और मज़ेदार है

शो के प्रीमियर नाइट में पूरी स्टारकास्ट मौजूद थी और शाहरुख खान अपने परिवार के साथ आर्यन को सपोर्ट करने पहुंचे. सोशल मीडिया पर इस शो की खूब तारीफ़ हो रही है. निर्देशक राहुल ढोलकिया ने इसे बेहद एंटरटेनिंग और मज़ेदार बताया. उन्होंने लिखा कि आर्यन ने लगभग छह साल की मेहनत इस प्रोजेक्ट में लगाई है और यह मेहनत स्क्रीन पर साफ झलकती है.'

वहीं फराह खान ने भी आर्यन को 'टैलेंटेड और हार्डवर्क डायरेक्टर' कहते हुए इंस्टाग्राम पर उनकी तारीफ़ की. वहीं सीनियर मीडिया एग्जीक्यूटिव ने लिखा, 'सालों पहले आर्यन ने मुझे मेंढक की तरह उछलने-कूदने पर मजबूर किया था. एंटरटेनमेंट की दुनिया में कदम रखते ही उसकी आंखों में वही चमक और भी बढ़ गई है. छोटी छलांगों से लेकर बड़ी छलांगों तक, आर्यन, तुम्हें ढेर सारी सफलता की शुभकामनाएँ चमकते रहो! #aryankhan #thebadsofbollywood @NetflixIndia.

आर्यन खान का इंप्रेसिव डेब्यू

फैंस और क्रिटिक्स ने प्रीव्यू और ट्रेलर देखते ही तारीफों के पुल बांध दिए हैं. कई यूजर्स ने इसे 'सारे शोज का बाप' कहा है, जो आर्यन की मेहनत और क्रिएटिविटी को दर्शाता है. करण जौहर ने इसे 'रिकॉर्ड तोड़' बताया, जबकि अनिल कपूर ने आर्यन की तुलना 'आज के मनमोहन देसाई' से की. नेटफ्लिक्स के सीईओ टेड सारंडोस ने इसे 'बहुत मजेदार' करार दिया. यह सीरीज आर्यन के लिए एक स्ट्रॉन्ग स्टार्ट है, जो एक्टिंग के बजाय डायरेक्शन चुनकर इंडस्ट्री को सरप्राइज देता है.

'सबसे बुरा फिल्मी शो'

'द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड' को रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है. यह शो कॉमिक, ड्रामेटिक और बॉलीवुड की चकाचौंध भरी लेकिन क्रूर दुनिया का दिलचस्प मिश्रण है. नेटफ्लिक्स इसे 'दुनिया का सबसे बुरा, सबसे फिल्मी शो' कह रहा है, जिसमें ढेर सारे मज़ेदार कैमियो और इंडस्ट्री की गहराइयों पर हल्का-फुल्का फन देखने को मिलेगा.

क्या ट्रोल हो सकते हैं आर्यन खान

हालांकि रिलीज के ठीक पहले ही हाइप है, लेकिन कुछ संभावित निगेटिव पहलुओं पर नजर डालें तो यह डेब्यू प्रोजेक्ट होने के कारण कुछ कमियां दिखा सकता है, अभी फुल रिव्यू कम हैं. आर्यन खान का नाम (शाहरुख खान का बेटा) और बड़े स्टार्स के कैमियो इसे 'नेपोटिज्म' का शिकार बना सकते हैं. कुछ क्रिटिक्स का मानना है कि इतने सारे कैमियो कहानी को ओवरलोड कर देंगे, और असली टैलेंट छिप सकता है. गौरी खान के प्रोडक्शन और रेड चिलीज के बैनर से बने होने के कारण, यह 'फैमिली प्रोजेक्ट' ज्यादा लगता है बजाय ओरिजिनल क्रिएशन के.

bollywoodshah rukh khan
अगला लेख