Begin typing your search...

दुनिया को शादीशुदा बताने वाली Poonam Pandey का बड़ा खुलासा, कभी नहीं की Sam Bombay से शादी

किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहने वाली पूनम पांडेय ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्होंने कभी भी सैम बॉम्बे से शादी नहीं की. जबकि एक्ट्रेस ने साल 2020 में सोशल मीडिया के जरिए दावा किया था कि वह सैम के शादी कर चुकी हैं.

दुनिया को शादीशुदा बताने वाली Poonam Pandey का बड़ा खुलासा, कभी नहीं की Sam Bombay से शादी
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 21 May 2025 8:55 AM

एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे, जो अपने बोल्ड अंदाज और बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने हाल ही में अपने पर्सनल लाइफ को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. पूनम, जिन्हें पहले फिल्म निर्माता सैम बॉम्बे के साथ शादीशुदा माना जाता रहा है. अब एक्ट्रेस ने रिवील किया कि उन्होंने कभी शादी नहीं की थी. उनका रिश्ता दरअसल एक लिव-इन रिलेशनशिप था, जो काफी कड़वे अनुभवों से भरा रहा.

फिल्मीज्ञान को दिए गए एक इंटरव्यू में पूनम पांडे ने खुलकर बताया कि इस रिश्ते में उन्हें फिजिकल और मेन्टल वायलेंस का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा, 'मेरी कभी शादी नहीं हुई. मैं लिव-इन रिलेशनशिप में थी, और उस रिश्ते में घरेलू हिंसा जैसी भयानक स्थिति का सामना किया. इस अनुभव ने मेरी रिश्तों के प्रति सोच को पूरी तरह से बदल दिया है. अब मुझे किसी भी नए रिश्ते में कदम रखने से डर लगता है.

घर में बेहोश पाई गई थी एक्ट्रेस

पूनम ने उस दर्दनाक घटना को भी याद किया जब पुलिस उन्हें बेहोशी की हालत में उनके घर से अस्पताल लेकर गई थी. उन्होंने बताया, 'मुझे अब भी वो दिन याद है. पुलिस मेरे घर में जबरन घुसी और मुझे बेहोशी की हालत में पाया. वे मुझे तुरंत अस्पताल ले गए, यह सब बहुत डरावना था. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसी स्थिति में पहुंचूंगी.'

अब रिश्तों से दूरी बनाना चाहती हैं

इस इंटरव्यू में पूनम ने यह भी स्पष्ट किया कि अब वह किसी भी तरह के रोमांटिक रिश्ते में नहीं पड़ना चाहती. उन्होंने कहा, 'जब आपकी ज़िंदगी में रेगुलर तौर पर पुलिस और अस्पताल आ जाएं, तो आप अंदर से टूटने लगते हैं. मैं उन्हें दोबारा नहीं देखना चाहती, इसलिए मैं अब किसी रिश्ते में पड़ने का विचार भी नहीं करना चाहती. मुझे लगता है कि कोई भी व्यक्ति मेरी प्रेजेंट टाइम की पीसफुल लाइफ को फिर से अस्त-व्यस्त कर सकता है.'

लेनी पड़ी थेरेपी

पूनम पांडे ने यह भी बताया कि उन्होंने मानसिक आघात से उबरने के लिए थेरेपी ली, लेकिन अब उन्होंने वह भी छोड़ दी है. उन्होंने कहा, 'मैं थेरेपी ले रही थी, लेकिन कुछ समय बाद बंद कर दी क्योंकि मैं फिर से उसी रास्ते पर नहीं जाना चाहती थी. मैं बस खुद को बेहतर महसूस करवाना चाहती हूं.'

महिलाओं के लिए एक मैसेज

अंत में पूनम ने अन्य महिलाओं के लिए एक स्ट्रांग मैसेज है कि हर बार हिंसा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई ही एकमात्र रास्ता नहीं होता. कभी-कभी चुपचाप उस स्थिति से बाहर निकल जाना और अपनी ज़िंदगी दोबारा शुरू करना ज्यादा जरूरी होता है. मैं नहीं चाहती कि हर महिला झांसी की रानी बनकर लड़े, कभी-कभी खुद के लिए शांति चुनना भी बहादुरी होती है.'

bollywood
अगला लेख