Begin typing your search...

Cannes 2025 के रेड कार्पेट पर पर Janhvi Kapoor को देख फैंस को याद आईं Sridevi, ऑउटफिट ने जीता दिल

रेड कार्पेट का यह इमोशनल और खूबसूरत पल लाइव स्ट्रीम में भी दिखाया गया, जिसे देखकर फैंस ने नीरज को ‘प्यारा’ बताया. सोशल मीडिया पर यह पल वायरल हो गया और लोगों ने जहान्वी की इस झलक की तारीफ की.

Cannes 2025 के रेड कार्पेट पर पर Janhvi Kapoor को देख फैंस को याद आईं Sridevi, ऑउटफिट ने जीता दिल
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 21 May 2025 7:41 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस जहान्वी कपूर ने मंगलवार को पहली बार 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर कदम रखा और इस खास मौके पर उन्होंने भारतीय अंदाज़ में शानदार एंट्री की. वह फेस्टिवल में अपनी फिल्म "होमबाउंड" की टीम के साथ पहुंची थी. इस मौके पर उन्होंने मशहूर डिज़ाइनर तरुण तहिलियानी का डिज़ाइन किया हुआ एक बेहद खूबसूरत ट्रेडिशनल लहंगा पहना था, जो एक रॉयल भारतीय लुक दे रहा था.

जहान्वी जब रेड कार्पेट पर चल रही थीं, तो उनके को-स्टार ईशान खट्टर उनके साथ थे. इसी दौरान एक प्यारा पल देखने को मिला, जब फिल्म के निर्देशक नीरज घायवान ने जान्हवी की ड्रेस का घेर संभालने में मदद की. उनका आउटफिट काफी भारी और फैला हुआ था, और नीरज मुस्कुराते हुए उनके साथ रेड कार्पेट पर नज़र आए. उन्होंने तस्वीरें खिंचवाने से पहले यह सुनिश्चित किया कि जहान्वी का लुक पूरी तरह परफेक्ट दिखे.

जहान्वी की झलक में नजर आईं श्रीदेवी

रेड कार्पेट का यह इमोशनल और खूबसूरत पल लाइव स्ट्रीम में भी दिखाया गया, जिसे देखकर फैंस ने नीरज को ‘प्यारा’ बताया. सोशल मीडिया पर यह पल वायरल हो गया और लोगों ने जहान्वी की इस झलक की तारीफ की. फैशन पेज डाइट सब्या ने भी कहा कि जान्हवी इस लुक में अपनी मां, दिवंगत स्टार श्रीदेवी की याद दिला रही थी.

होमबाउंड के लीड करैक्टर में हैं एक्ट्रेस

रेड कार्पेट के अलावा, होटल के बाहर भी एक वीडियो सामने आया, जिसमें नीरज घायवान जान्हवी का हाथ पकड़कर उन्हें कार तक लेकर जा रहे हैं. 'धड़क' स्टार, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा फिल्म 'होमबाउंड' में लीड किरदारों में हैं. इस फिल्म का निर्देशन नीरज घायवान ने किया है, जिनकी पहली फिल्म "मसान" का प्रीमियर भी 2015 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ था. 'होमबाउंड' को इस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल के 'अन सर्टेन रिगार्ड' (Un Certain Regard) सेक्शन में दिखाया जाएगा, जो नई और अनोखी कहानियों को सामने लाने के लिए जाना जाता है.

10 महीने से सीक्रेट था प्रोजेक्ट

इस फिल्म के कार्यकारी निर्माता मार्टिन स्कॉर्सेसी हैं, जो हॉलीवुड के एक दिग्गज निर्देशक हैं. जब वे इस प्रोजेक्ट से जुड़े, तो ईशान खट्टर ने बताया कि वह इस बात को 10 महीने से सीक्रेट रखे हुए थे. उन्होंने कहा, 'यह एक सपना जैसा लगता है. मैं बहुत गर्व और आभार महसूस करता हूं कि मुझे अपनी पहली फिल्म के साथ कान्स जाने का मौका मिला.'

पल को बनाया यादगार

इस फिल्म को करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा ने प्रोड्यूस किया है। साथ ही, मारिज्के डी सूजा और मेलिटा टोस्कान डू प्लांटियर इस फिल्म के सह-निर्माता हैं. जान्हवी कपूर की यह कान्स में पहली उपस्थिति थी, और उनके रेड कार्पेट लुक और टीम के साथ उनकी केमिस्ट्री ने इस मौके को और भी यादगार बना दिया.

bollywood
अगला लेख