Begin typing your search...

हवन और कंजक पूजन के साथ पूरी हुई Payal Malik की 'सजा', काली मां का लुक क्रिएट करने पर हुई थीं ट्रोल, ऐसे बिताए 7 दिन

Payal Malik: पायल और अरमान मलिक ने पटियाला के काली माता मंदिर में पहुंची और अपनी धार्मिक सजा पूरी की. मलिक फैमिली ने मंदिर में हवन किया और कंजक पूजन भी करवाया. पायल को अपनी गलती का एहसास है और वह पश्चाताप कर रही है.

हवन और कंजक पूजन के साथ पूरी हुई Payal Malik की सजा, काली मां का लुक क्रिएट करने पर हुई थीं ट्रोल, ऐसे बिताए 7 दिन
X
( Image Source:  armaan__malik9's profile picture armaan__malik9 )

Payal Malik: हरियाणा के फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दो बीवियों पायल और कृतिका मलिक को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. इन दिनों मलिक फैमिली पूजा-पाठ और अनुष्ठानों में व्यस्त नजर आ रही है. हाल ही में पायल ने मां काली को लेकर एक लुक क्रिएट किया था, जिससे हिंदू संगठन नाराज हो गए और पायल को काफी ट्रोल किया गया.

पायल ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और अब वह धार्मिक कार्यों में शामिल हो रहे हैं. मलिक फैमिली पटियाला के काली माता मंदिर में पहुंची और अपनी धार्मिक सजा पूरी की. अरमान अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका के साथ अपने चारों बच्चों को लेकर पहुंचे.

मां काली से मांगी माफी

मलिक फैमिली ने मंदिर में हवन किया और कंजक पूजन भी करवाया. पायल को अपनी गलती का एहसास है और वह पश्चाताप कर रही है. उन्होंने दावा किया कि आगे से वह कभी भी ऐसी कोई गलती नहीं करेंगी, जिससे किसी की धार्मिक भावना आहत हो.

मंदिर प्रमुख निशांत शर्मा ने पायल को सलाह दी कि सेवा के सात दिन पूरे होने के बाद वह कंजक पूजन करें और फिर हरिद्वार जाकर संतों से आशीर्वाद लें. पायल ने सात दिनों तक मंदिर की सफाई की और फिर शनिवार को कंजक पूजन किया. जिसका वीडियो और फोटो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया.

हरिद्वार गई थीं पायल

पायल ने उत्तराखंड के हरिद्वार जाकर निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी से मुलाकात की. उनका आशीर्वाद लिया और पूजा-पाठ किया. उन्होंने शुक्रवार को इसका वीडियो भी शेयर किया. यूजर्स ने भी पायल को उसकी गलती का एहसास होने और सजा पूरी करने में उनका सपोर्ट किया.

किसने दर्ज कराई थी शिकायत

पायल का वीडियो वायरल होने के बाद, शिवसेना सिंह के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने मोहाली के ढकोली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में कहा कि पायल मलिक ने मां काली के स्वरूप को जिस तरह से दिखाया है वो अपमानजनक है, जिससे सनातन धर्म का अपमान होता है.

विवाद बढ़ने के बाद पायल ने 22 जुलाई को पटियाला के काली मंदिर में माफी मांगी. 23 जुलाई को मोहाली जाकर काली माता मंदिर गईं और वहां भी माफी मांगी. इस दौरान उन्होंने मंदिर प्रशासन से वादा किया कि वह अगले 7 दिनों तक मंदिर की सफाई और सेवा करेंगी.

bollywood
अगला लेख