गोलीबारी की घटना के बाद री-ओपन हुआ Kapil Sharma का 'कप्स कैफे', कॉमेडियन ने पुलिस ऑफिसर्स को दिया धन्यवाद
10 जुलाई की रात की रात भारतीय कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा के नए रेस्टोरेंट 'कप्स कैफे' पर अचानक हुए हमले ने कैफे के स्टाफ और आसपास के लोगों को झकझोर कर रख दिया. इस घटना के बाद कैफे कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था. लेकिन अब इस कैफे को फिर से खोल दिया गया है. जहां से एक कपिल ने एक वीडियो शेयर किया है.

भारतीय कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा इन दिनों अपने नए रेस्टोरेंट 'कप्स कैफे' को लेकर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह कुछ चिंताजनक थी. कनाडा के सरे शहर में स्थित इस कैफे के बाहर 10 जुलाई की रात गोलीबारी की घटना हुई थी, जिसने कपिल और उनके फैंस को हिला दिया. हालांकि राहत की बात ये रही कि इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ. लेकिन इस अचानक हुए हमले ने कैफे के स्टाफ और आसपास के लोगों को झकझोर कर रख दिया. इस घटना के बाद कैफे कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था.
अब 20 जुलाई को 'कप्स कैफे' ने एक बार फिर से अपने दरवाजे कस्टमर्स के लिए खोल दिए हैं, और सबसे खास बात यह रही कि स्थानीय पुलिस अधिकारियों और मेयर ने खुद कैफे में आकर अपनी एकजुटता और सपोर्ट दिखाया. इस संवेदनशील घटना के बाद, कपिल शर्मा ने कुछ दिनों तक चुप्पी बनाए रखी थी, लेकिन अब उन्होंने अपनी पहली सार्वजनिक प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर शेयर की है. उन्होंने अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें कनाडा की सरे पुलिस ऑफिसर्स और मेयर ब्रेंडा लॉक उनके कैफे में आते हुए, वहां खाना खाते और स्टाफ से बातचीत करते नजर आ रहे हैं.
प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद
वीडियो के साथ कपिल ने लिखा, 'मेयर ब्रेंडा लॉक, @surreypoliceservice और @thekapscafe_ पर अपना प्यार और सपोर्ट दिखाने आए सभी ऑफिसर्स का दिल से धन्यवाद. हम हिंसा के खिलाफ एकजुट हैं हम इस सहयोग और सपोर्ट के लिए आभारी हैं.' उन्होंने इस पोस्ट के साथ #peaceoverviolence (हिंसा के बदले शांति), #love, #smiles और #beautifulbritishcolumbia जैसे हैशटैग भी जोड़े, जो उनके पॉजिटिव मैसेज को और मजबूत बनाते हैं.
'कप्स कैफे' के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी इस मौके की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए गए हैं. पोस्ट में लिखा गया, 'हमें @themayorofsurrey, @surreypoliceservice के सदस्यों और अन्य सम्मानित अधिकारियों का हमारे कैफे पर आना एक बहुत बड़ा सम्मान लगा. आपकी मौजूदगी और सपोर्ट हमारे लिए और हमारे पूरे समुदाय के लिए बेहद मायने रखता है. समय निकालकर यहां आने के लिए धन्यवाद.'
क्या हुआ था 10 जुलाई की रात?
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, 10 जुलाई को रात लगभग 1:50 बजे, सरे शहर में स्थित कप्स कैफे के बाहर गोलियों की आवाज़ें सुनी गईं. पुलिस मौके पर तुरंत पहुंची और जांच शुरू की. उस वक्त कैफे के अंदर कुछ कर्मचारी मौजूद थे, लेकिन कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ. हालांकि, इस घटना ने सभी को डरा दिया था. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैफे की एक खिड़की में कम से कम 10 गोलियों के निशान मिले और एक दूसरी खिड़की का शीशा पूरी तरह टूट गया था. यह सब देखकर स्टाफ बहुत घबराया और इमोशनली रूप से टूट गया.
कैफे ने क्या कहा था उस वक्त?
घटना के बाद कप्स कैफे की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी किया गया था जिसमें लिखा था, 'हम इस अप्रत्याशित गोलीबारी से स्तब्ध और बेहद दुखी हैं. यह घटना हमारे लिए दिल दहला देने वाली थी. हमारे समुदाय और पुलिस विभाग से हमें जो सहयोग और समर्थन मिला है, उसके लिए हम दिल से आभारी हैं.'