ये वो फिल्म नहीं है.... Raanjhanaa के बदले हुए क्लाइमेक्स को लेकर Dhanush की तीखा बयान, AI को बताया खतरनाक
2013 में आई रांझणा के ओरिजिनल वर्जन में, धनुष द्वारा निभाया गया किरदार कुंदन अपनी प्रेम कहानी के अंत में घायल हो जाता है और आईसीयू में उसकी मौत हो जाती है. लेकिन अब, दोबारा रिलीज़ किए गए AI-मॉडिफाइड वर्शन में कुंदन की मौत नहीं होती. ICU में भर्ती कुंदन अचानक अपनी आंखें खोलता है और बिस्तर पर बैठ जाता है.

फिल्म 'रांझणा' की दोबारा रिलीज़ को लेकर इन दिनों काफी विवाद खड़ा हो गया है. वजह है फिल्म के क्लाइमेक्स में किया गया बड़ा बदलाव, जो एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के ज़रिए किया गया है। इस बदले हुए अंत से न सिर्फ फिल्म के निर्देशक आनंद एल. राय नाराज़ हैं, बल्कि अब फिल्म के लीड एक्टर धनुष ने भी इस पर अपनी तीखी नाराज़गी जाहिर की है.
रविवार को धनुष ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक इमोशनल बयान शेयर किया, जिसका टाइटल था- 'सिनेमा के प्रति प्रेम' इस बयान में उन्होंने साफ शब्दों में लिखा कि उन्हें 'रांझणा' के क्लाइमेक्स को एआई की मदद से बदलने पर गहरा दुख हुआ है. उन्होंने कहा, 'एआई द्वारा बदले गए क्लाइमेक्स के साथ 'रांझणा' की दोबारा रिलीज़ ने मुझे पूरी तरह से परेशान कर दिया है. इस अल्टरनेटिव एंडिंग ने फिल्म की आत्मा ही छीन ली है. मैंने अपनी स्पष्ट आपत्ति दर्ज करवाई थी, फिर भी संबंधित पक्षों ने इसे जारी रखा.'
खतरनाक ट्रेंड की शुरुआत
धनुष ने यह भी कहा कि यह वही फिल्म नहीं है जिसे उन्होंने बारह साल पहले करने का फैसला किया था. उनका मानना है कि किसी फिल्म या कहानी में बदलाव करने के लिए एआई का इस्तेमाल करना एक खतरनाक ट्रेंड की शुरुआत है, जो कला और कलाकारों की रचनात्मकता को नुकसान पहुंचा सकता है. उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में ऐसी सिस्टम पर रोक लगाने के लिए सख्त नियम बनाए जाएंगे.
क्या बदला गया है 'रांझणा' का क्लाइमेक्स?
2013 में आई रांझणा के ओरिजिनल वर्जन में, धनुष द्वारा निभाया गया किरदार कुंदन अपनी प्रेम कहानी के अंत में घायल हो जाता है और आईसीयू में उसकी मौत हो जाती है. ज़ोया (सोनम कपूर) आखिरी बार उससे मिलने आती है, और कुंदन के जीवन की कहानी वहीं खत्म हो जाती है. लेकिन अब, दोबारा रिलीज़ किए गए AI-मॉडिफाइड वर्शन में कुंदन की मौत नहीं होती. ICU में भर्ती कुंदन अचानक अपनी आंखें खोलता है और बिस्तर पर बैठ जाता है. पास में मौजूद बिंदिया (स्वरा भास्कर) और मुरारी (मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब) उसे ज़िंदा देखकर खुशी के आंसू बहाने लगते हैं...यानी एक ट्रेजिक अंत को बदलकर अब फिल्म को 'हैप्पी एंडिंग' दे दिया गया है.
Image from IMDB
आनंद एल. राय भी पहले जता चुके हैं नाराज़गी
धनुष के इस बयान से पहले, फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय भी कई इंटरव्यू में इस बदलाव को लेकर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि फिल्म के अंत को बिना उनकी अनुमति बदला गया और यह एक खतरनाक मिसाल है जो फिल्म मेकिंग की ओर्जिनलिटी को नुकसान पहुंचाता है. उनका कहना है कि एक फिल्म सिर्फ सीन या डायलॉग नहीं होती, वह एक इमोशनल एक्सपीरियंस होती है जिसे राइटर, डायरेक्टर और कलाकार मिलकर रचते हैं. उसमें किसी तकनीकी टूल से बदलाव करना कहानी की सच्चाई से छेड़छाड़ जैसा है.
पसंद आई थी बनारस की लव स्टोरी
'रांझणा' बनारस की लव स्टोरी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था. 21 जून 2013 को रिलीज़ हुई इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया था और स्क्रिप्ट हिमांशु शर्मा ने लिखी थी. फिल्म में धनुष, सोनम कपूर, अभय देओल, स्वरा भास्कर और मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब ने अहम भूमिकाएं निभाई थी. इसका तमिल वर्जन 'अंबिकापथी' भी एक हफ्ते बाद रिलीज़ हुआ था. अब इसी कहानी का एक स्टैंडअलोन सीक्वल 'तेरे इश्क़ में' इसी साल 28 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाला है.