Begin typing your search...

'लखनऊ में गोली मारेंगे...उलटी गिनती शुरू', लॉरेंस गैंग की पवन सिंह को वॉट्सऐप पर धमकी; एक्शन मोड़ में मुंबई पुलिस

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार पवन सिंह को धमकी देते हुए कहा है कि सलमान खान के साथ काम मत करो, नहीं तो लखनऊ में गोली मार देंगे… दुनिया के किसी भी कोने में मिले, शूट कर देंगे. इसके अलावा भारी रकम की मांग भी की।

लखनऊ में गोली मारेंगे...उलटी गिनती शुरू, लॉरेंस गैंग की पवन सिंह को वॉट्सऐप पर धमकी; एक्शन मोड़ में मुंबई पुलिस
X
( Image Source:  X/@RajveerIND )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 9 Dec 2025 4:46 PM

भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर सुरक्षा घेरे में आ गए हैं. इस बार उन्हें पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से गंभीर धमकियां मिली हैं, जिनमें उनकी जान लेने की बात तक कही गई है. धमकी भरे ये संदेश और कॉल उनके बेहद करीबी लोगों के पास भेजे गए, जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ गई है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

धमकी देने वाले शख्स ने खुद को बबलू बताया और साफ चेतावनी दी “सलमान खान के साथ काम मत करो, नहीं तो लखनऊ में गोली मार देंगे… दुनिया के किसी भी कोने में मिले, शूट कर देंगे.” इस डरावनी धमकी के बाद पवन सिंह के मैनेजर ने तुरंत मुंबई पुलिस का रुख किया, जहां लिखित शिकायत दर्ज की गई.

धमकी का सिलसिला, WhatsApp मैसेज और कई फोन कॉल

6 और 7 दिसंबर को पवन सिंह के करीबियों को चार कॉल अलग-अलग समय पर आए. जिनमें कॉलर खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताता रहा. धमकी में यह भी कहा गया “कौन है लॉरेंस बिश्नोई? उपेंद्र कुशवाहा और पप्पू यादव से पूछ लेना… अगर फोन नहीं उठाया तो उलटी गिनती शुरू कर देंगे.” कॉलर ने न सिर्फ सलमान खान के साथ दोबारा काम न करने की चेतावनी दी, बल्कि भारी रकम की मांग भी की.

धमकी के बावजूद बिग बॉस फाइनल में गए पवन सिंह

धमकियों के बीच भी पवन सिंह ने अपना हौसला नहीं खोया. रविवार को वह बिग बॉस सीजन 19 के ग्रैंड फिनाले में शामिल हुए और सलमान खान व नीलम गिरी के साथ स्टेज पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी. उन्होंने राजा जी दिलवा टूट जाई गीत पर परफॉर्म किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा.

अलर्ट मोड पर मुंबई पुलिस

शिकायत के बाद मुंबई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पवन सिंह की सुरक्षा बढ़ाने का आश्वासन दिया है. फिलहाल मामला संवेदनशील होने के कारण पुलिस ने ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है.

bollywood
अगला लेख