क्या जानबूझकर हंगामा करती है Jaya Bachchan? रेड कार्पेट नहीं पसंद तो बैक गेट से आओ...दिग्गज एक्ट्रेस पर पैपराजी का पलटवार
जया बच्चन जब भी किसी इवेंट में नजर आती हैं, उनके वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. हाल ही में पैपराजी को लेकर दिए गए उनके बयान पर अब मशहूर फोटोग्राफर वरिंद्र चावला का रिएक्शन सामने आया है. सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में वरिंद्र ने कहा कि जया बच्चन की बातों से उनकी टीम को गहरा दुख पहुंचा है. उन्होंने बताया कि कई बड़े सितारे बेहद सम्मान के साथ अपनी सीमाएं तय करते हैं, लेकिन सार्वजनिक रूप से इस तरह कहना सही नहीं था. इस बयान के बाद यह विवाद और तेज हो गया है.
जया बच्चन (Jaya Bachachan) जब भी किसी सार्वजनिक कार्यक्रम या इवेंट में दिखाई देती हैं, तो उनके फोटो और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो जाते हैं. उनके करियर की शुरुआत में उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में सीधी-सादी, सरल और संस्कारी लड़कियों के किरदार निभाए थे, जो दर्शकों को बहुत पसंद आए. लेकिन अब सोशल मीडिया के जमाने में उनके जो वीडियो सबसे ज्यादा सामने आते हैं, उनमें वह अक्सर लोगों को डांटते या फटकार लगाते हुए नजर आती हैं. इसी वजह से जया जी के वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ जाती है.
लोग तरह-तरह के कमेंट्स करते हैं, कभी मजाक उड़ाते हैं तो कभी उनकी बेबाकी की तारीफ भी करते हैं. हाल ही में उन्होंने पैपराजी (सेलिब्रिटी फोटोग्राफर्स) के बारे में कुछ ऐसी बातें कही थीं, जिसके बाद अब उनकी उस टिप्पणी पर एक बड़ा रिएक्शन सामने आया है. मशहूर पैपराजी वरिंदर चावला ने साफ-साफ कहा कि जया बच्चन जी की बातों से उन्हें और उनकी पूरी टीम को बहुत बुरा लगा और काफी दुख पहुंचा.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
पॉडकास्ट में रखा पैपराजी ने अपना पक्ष
वरिंदर चावला ने मशहूर पॉडकास्ट होस्ट सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, 'जया जी ने पैपराजी के बारे में जो कुछ भी कहा, उससे हमें और हमारी टीम के सभी लोगों को बहुत दुख हुआ. मेरी टीम के लड़के बहुत हर्ट हुए हैं. अपनी बात कहने के बहुत सारे अच्छे तरीके होते हैं, लेकिन इस तरह से कहना बिल्कुल ठीक नहीं था.' वरिंदर ने आगे बताया कि बॉलीवुड के कई बड़े सितारे मीडिया और पैपराजी के साथ बहुत अच्छा व्यवहार करते हैं. हर किसी की अपनी कुछ सीमाएं होती हैं, और वे उन्हें सम्मान देते हैं.
और सेलेब्स कभी ऐसा नहीं करते
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली जैसे कई स्टार्स ने पैपराजी को चाय पर बुलाकर प्यार से अनुरोध किया कि उनके बच्चों की फोटो न खींची जाएं. उन्होंने, 'हमने आज तक उनकी इस रिक्वेस्ट को कभी नजरअंदाज नहीं किया. अगर जया जी एक बार साफ-साफ कह दें कि उन्हें फोटो नहीं खिंचवानी हैं, तो हम खुद ही उनकी फोटो लेना बंद कर देंगे. हमारी टीम ने कभी उनके साथ बदतमीजी नहीं की. पता नहीं वह हमेशा इतने गुस्से में क्यों रहती हैं.'
'बैक गेट से आ जाओ'
वरिंदर ने अपनी बात को और आगे बढ़ाते हुए कहा कि हर इवेंट में कैमरों से बचने के आसान तरीके होते हैं. किसी भी बड़े इवेंट में जाइए, तो वहां दो एंट्रीज गेट होते हैं एक रेड कार्पेट वाला मेंन एंट्री और दूसरा बैक एंट्री. अगर कोई सेलिब्रिटी नहीं चाहता कि उसकी फोटो ली जाए, तो वह चुपचाप पीछे के दरवाजे से आ-जा सकता है. पीआर टीम और इवेंट आयोजक भी इसमें पूरी मदद करते हैं. लेकिन जानबूझकर रेड कार्पेट पर चलकर पोज देना और फिर हंगामा करना, यह बात हमारी समझ से बाहर है.'
पैपराजी कम्युनिटी के लिए विवादित बयान
बता दें कि यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब जया बच्चन ने सीनियर जर्नलिस्ट बर्खा दत्त के शो 'मोजो स्टोरी' में पैपराजी पर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था, 'ये जो बाहर गंदे और टाइट पैंट पहनकर, हाथ में मोबाइल लेकर घूमते हैं, उन्हें लगता है कि मोबाइल है तो किसी की भी फोटो ले सकते हैं और कुछ भी बोल सकते हैं. ये लोग कहां से आते हैं? इनकी पढ़ाई-लिखाई क्या है, बैकग्राउंड क्या है? जया जी की इस टिप्पणी के बाद पैपराजी कम्युनिटी में काफी नाराजगी हुई, और अब वरिंदर चावला जैसे लोगों ने खुलकर अपना पक्ष रखा है. यह मामला सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.





