Drishyam 3: Jaideep Ahlawat नहीं कर रहे Akshaye Khanna को रिप्लेस, डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी
अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म 'दृश्यम 3' को लेकर लंबे समय से चर्चाएं तेज हैं. इस बार फिल्म से अक्षय खन्ना के बाहर होने की खबरों ने सुर्खियां बटोरीं, जिसके बाद जयदीप अहलावत की एंट्री को लेकर कयास लगाए जाने लगे कि वह अक्षय को रिप्लेस कर रहे हैं. अब डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने साफ कर दिया है कि जयदीप अहलावत किसी को रिप्लेस नहीं कर रहे, बल्कि उनके लिए फिल्म में एक नया किरदार लिखा गया है. वहीं अक्षय खन्ना के बाहर होने की वजह फीस और लुक को लेकर मतभेद बताए जा रहे हैं.
अजय देवगन और तब्बू की मचअवेटेड फिल्म 'दृश्यम 3' (Drishyam 3) को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही है. इस फिल्म की सीरीज की दूसरी हिस्से 'दृश्यम 2' में पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाने वाले एक्टर अक्षय खन्ना इस बार फिल्म में नहीं दिखेंगे. वे इस प्रोजेक्ट से बाहर हो चुके हैं. अब उनकी जगह जयदीप अहलावत ने फिल्म में धमाकेदार एंट्री किया है. जयदीप अहलावत के फिल्म में शामिल होने की खबर आते ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कयास लगने शुरू हो गए थे. कई लोग सोच रहे थे कि शायद जयदीप अक्षय खन्ना की भूमिका को पूरी तरह से रिप्लेस कर रहे हैं. लेकिन अब फिल्म के मेकर्स ने इन सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है और एक बड़ा अपडेट शेयर किया है.
फिल्म के निर्देशक अभिषेक पाठक ने बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में स्पष्ट शब्दों में कहा है कि जयदीप अहलावत अक्षय खन्ना को रिप्लेस नहीं कर रहे हैं. अभिषेक ने बताया, 'नहीं, जयदीप अक्षय की जगह नहीं ले रहे हैं. मैं उनके लिए एक पूरी तरह से नया किरदार लिख रहा हूं.' इससे साफ हो जाता है कि फिल्म की कहानी में एक नया ट्विस्ट आने वाला है और जयदीप का रोल बिल्कुल अलग और रोचक होगा.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
कुमार मंगत का अलग ही बयान
हालांकि इससे पहले फिल्म के निर्माता कुमार मंगत पाठक ने कुछ अलग बात कही थी. उन्होंने बॉलीवुड हंगामा को दिए साक्षात्कार में बताया था कि अक्षय खन्ना के बाहर होने के बाद जयदीप अहलावत उनकी जगह ले रहे हैं। कुमार मंगत ने तो यहां तक कह दिया था कि भगवान की कृपा से हमें अक्षय से बेहतर एक्टर और बेहतर इंसान मिल गया है. उन्होंने यह भी याद दिलाया कि उन्होंने जयदीप की करियर की शुरुआती फिल्मों में से एक 'आक्रोश' (2010) को खुद प्रोड्यूस किया था.
अक्षय ने बंद कर दिया फ़ोन
अक्षय खन्ना के फिल्म से बाहर होने की वजह भी अब सामने आ चुकी है. कुमार मंगत पाठक ने बताया कि अक्षय ने अपनी फीस काफी बढ़ा दी थी. कई बार बातचीत के बाद भी वे अपनी मांग पर अड़े रहे. इसके अलावा, उन्होंने फिल्म में विग (नकली बाल) पहनने की जिद पकड़ ली थी. लेकिन फिल्म की कहानी 'दृश्यम 2' से सीधे जुड़ी हुई है, जहां अक्षय के किरदार के सिर पर बाल नहीं थे. ऐसे में अचानक विग पहनना कहानी की कॉन्टिनुइटी को प्रभावित करता. मेकर्स ने अक्षय से कई बार बात करने की कोशिश की, लेकिन वे फोन उठाना बंद कर दिए. अंत में अक्षय ने साफ कह दिया कि वे फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहते. इस वजह से मेकर्स को काफी नुकसान हुआ और उन्होंने अक्षय को कानूनी नोटिस भी भेजा है.
गोवा में शेड्यूल होगा शुरू
अब फिल्म की शूटिंग जोरों पर है जनवरी 2026 से गोवा में लंबा शेड्यूल शुरू होने वाला है, जिसमें अजय देवगन, तब्बू, श्रिया सरन, राजत कपूर और जयदीप अहलावत सहित पूरी कास्ट शामिल होगी. ‘दृश्यम 3’ को 2 अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. फैंस को उम्मीद है कि जयदीप अहलावत का नया किरदार फिल्म को और भी रोमांचक बना देगा. यह फ्रैंचाइजी का आखिरी हिस्सा होने वाला है, इसलिए एक्साइटमेंट पीक पर है!.





