'Stree 2' की सक्सेस पर Pankaj Tripathi ने कहा - फ्रेंचाइज़ी बनाने के लिए हिट फिल्मों की जरूरत नहीं है
पंकज त्रिपाठी इस बात पर जोर देते हैं कि फिल्म एक फ्रेंचाइजी का हिस्सा होने के कारण, इसके बॉक्स ऑफिस नंबरों में मदद मिली है. लेकिन फिल्म इतनी बड़ी ब्लॉकबस्टर बन गई पर ये सफलता से आपका दिमाग ख़राब नहीं होना चाहिए.

एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) इस साल रिलीज होने वाली सबसे बड़ी हिंदी फिल्म 'स्त्री 2' (Stree 2) का हिस्सा थे. लेकिन वह फिल्म के नतीजे से ज्यादा प्रभावित नहीं हैं. हालांकि एक्टर कहते है कि यह बहुत खुशी की बात है कि इतने मामूली बजट की फिल्म इतनी बड़ी ब्लॉकबस्टर बन गई पर ये सफलता से आपका दिमाग ख़राब नहीं होना चाहिए, एक ठहराव रहना चाहिए.'
पंकज त्रिपाठी इस बात पर जोर देते हैं कि फिल्म एक फ्रेंचाइजी का हिस्सा होने के कारण, इसके बॉक्स ऑफिस नंबरों में मदद मिली. पहला पार्ट देखने के बाद दर्शकों को जो खुशी मिली, उसने पहले हफ्ते में ही सीक्वल के लिए दर्शकों को थिएटर तक लाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई. वरना लोग रिव्यू और परफॉर्म जानने के लिए हफ्तों खत्म होने का इंतजार करते हैं, लेकिन फ्रेंचाइजी फिल्मों के लिए ऐसा नहीं है.
दर्शकों को पब्लिसिटी और नौटंकी से फर्क नहीं पड़ता
पंकज ने सीक्वल के प्रति बॉलीवुड के जुनून पर अपनी राय रखी. वह कहते हैं, 'फ्रेंचाइज़ी बनाने के लिए, आपको एक सफल फिल्म की ज़रूरत नहीं है. उसके लिए आपको एक अनोखी फिल्म की जरूरत है. कभी-कभी कोई फिल्म सफल तो होती है लेकिन अन्य फिल्मों से अलग नहीं. 'स्त्री' दोनों जरूरतों में फिट बैठती है.' इस साल 'स्त्री 2', 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' जैसे सीक्वल के रूप में सबसे बड़ी हिट फिल्में आईं. लेकिन कुल मिलाकर, बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर कमजोर रहा. उनसे पूछें जाने पर कि दर्शकों से इस अलगाव की वजह क्या है तो उन्होंने कहा, 'मैं एक एक्टर हूं और मुझे फिल्मों के कमर्शियल साइड में कोई एक्सपर्टीज नहीं है. लेकिन दर्शक अप्रत्याशित हैं, वे किसी भी समय अपना टेस्ट बदल लेते हैं. वो ट्रेलर देख के ही अपना मन बना लेते है. बाकी पब्लिसिटी, नौटंकी और स्टंट से कुछ नहीं होता है.'
प्रोड्यूसर ने दिया था बोनस
'स्त्री 2' के बारे में बात करते हुए, पंकज ने इसका एक दिलचस्प किस्सा शेयर करते हुए कहा, 'स्त्री के दौरान मेकर्स ने मुझसे कहा था कि अगर 'स्त्री' वास्तव में अच्छा काम करती है, तो वे मुझे बोनस देंगे. पहले पार्ट के लिए यह रकम चार दिन में ही पार कर ली गई थी. मुझे यह भी नहीं पता था कि निर्माताओं ने 'स्त्री 2' के लिए भी मेरे कॉन्ट्रैक्ट में वही क्लॉज़ कब रखा था, जबकि प्रोड्यूसर दिनेश विजान की फिल्मों के लिए मैंने कॉन्ट्रैक्ट कभी नहीं पढ़ा था और सीक्वल का आंकड़ा सिर्फ दो दिनों में ही पार कर लिया गया.'