99 घरों का मालिक, 100वें की है प्लानिंग! किसिंग से लेकर थप्पड़ कांड तक Mika Singh के अनसुने विवाद
मीका सिंह मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी के छोटे भाई हैं और बचपन से ही संगीत के माहौल में पले-बढ़े.. उन्होंने बचपन में ही तय कर लिया था कि उन्हें म्यूजिक की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनानी है.

बॉलीवुड के सबसे विवादित और कामयाब सिंगर्स में से एक मीका सिंह. जिनके गाने जितने मशहूर हैं, उनकी ज़िंदगी उतनी ही कंट्रोवर्सी से भरी रही है. उन्होंने अपने करियर में कई हिट गाने गाए है जैसे - 'सावन में लग गई आग', 'आंख मारे', 'रानी तू मैं राजा', 'आपका क्या होगा' समेत कई हिट गानों में अपनी आवाज से जान डाल दी है. लेकिन मीका जितना बेबाक रहे हैं उतना ही वह अपने विवादों के लिए जाने जाते हैं. आइए जानते हैं, मीका सिंह की कहानी – कंट्रोवर्सी से लेकर करोड़ों की संपत्ति तक.
मीका सिंह कौन हैं?
मीका सिंह का जन्म 10 जून 1977 को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में हुआ था.. वह मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी के छोटे भाई हैं और बचपन से ही संगीत के माहौल में पले-बढ़े.. उन्होंने बचपन में ही तय कर लिया था कि उन्हें म्यूजिक की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनानी है.. आज मीका ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी मशहूर हैं और अक्सर इंटरनेशनल स्टेज शोज़ करते हैं.. उनके गानों में जो एनर्जी और धमाल होता है, वो उन्हें बाकी सिंगर्स से अलग बनाता है.
राखी सावंत किसिंग विवाद
मीका सिंह ने अपनी बर्थडे पार्टी में एक्ट्रेस राखी सावंत को कथित तौर पर जबरदस्ती किस किया था. राखी ने इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की, जिसके बाद यह मामला सुर्खियों में रहा. सालों बाद 2024 में मीका ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने राखी को किस नहीं किया था, बल्कि उनके दोस्तों ने मजाक में स्थिति को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया। राखी और मीका अब इस मामले को पीछे छोड़ चुके हैं.
पाकिस्तान में परफॉर्मेंस
बॉलीवुड के मशहूर गायक मीका सिंह एक बड़े विवाद में तब घिर गए जब उन्होंने पाकिस्तान के कराची शहर में एक निजी कार्यक्रम में परफॉर्म किया. जिसे पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के एक करीबी रिश्तेदार द्वारा ऑर्गनाइज किया गया था. हालाँकि पाक-भारत के बीच पहले से ही राजनैतिक तनाव था ऐसे में न सिर्फ भारतीय फैंस बल्कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने मीका सिंह पर भारतीय फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री से पूरी तरह से बैन लगा दिया था.
B. KRK विवाद
मीका सिंह का नाम फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान (KRK) के साथ भी विवादों में रहा. वहीं कमाल राशिद खान जो खुद को बहुत बड़े फिल्म क्रिटिक बताते हैं. एक बार मीका ने KRK को फोन पर धमकी दी थी कि अगली बार मिले तो थप्पड़ मारूंगा। ये विवाद भी काफी चर्चा में रहा.
हिट एंड रन केस
2014 में मीका सिंह पर ऑटो रिक्शा को टक्कर मारने का आरोप लगा था, जिसमें पैसेंजर को चोट आई थी.. ये मामला भी काफी चर्चित रहा और सिंगर को पुलिस जांच का सामना करना पड़ा. घटना के अनुसार, यह टक्कर मुंबई की व्यस्त सड़कों पर हुई थी, जहां मीका सिंह अपनी गाड़ी चला रहे थे. अचानक उनकी कार ने एक ऑटो रिक्शा को ज़ोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर में ऑटो में बैठा एक यात्री घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
बिपाशा बसु से पंगा
मीका ने एक बार सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उनके गालों पर लिपस्टिक के निशान दिख रहे थे. तस्वीर के साथ मीका ने कैप्शन में लिखा था कि यह ‘किस’ उन्हें खूबसूरत एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने दी है. जाहिर है, यह पोस्ट देखने के बाद इंटरनेट पर हलचल मच गई. लेकिन हकीकत कुछ और ही निकली। कुछ समय बाद खुद मीका सिंह ने इस पोस्ट का सच उजागर करते हुए बताया कि यह 'किस' असल में बिपाशा बसु की नहीं, बल्कि कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शो में 'दादी' का था.
करोड़ों की संपत्ति के मालिक
मीका सिंह सिर्फ आवाज के बादशाह नहीं हैं, बल्कि रॉयल लाइफस्टाइल के भी किंग हैं.... मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीका की कुल संपत्ति 13 मिलियन डॉलर (करीब 96 करोड़ रुपये) है.. उनका आलीशान घर, महंगी गाड़ियां और प्राइवेट जेट उनकी लग्ज़री लाइफ का सबूत हैं. मीका के पास 99 घर और 100 एकड़ का एक फार्महाउस है. उन्होंने हाल ही में कहा कि वे जल्द ही 100वां घर खरीदने की योजना बना रहे हैं. मुंबई के अंधेरी में उनका आलीशान घर है, जहां वे कपिल शर्मा की बिल्डिंग में रहते हैं. इसके अलावा, उनके पास मीका आईलैंड नाम का एक और प्रॉपर्टी है. सिर्फ इतना ही नहीं, मीका के पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं, जिनमें हमर एच2 (75 लाख), बीएमडब्ल्यू (82 लाख), और दो रेंज रोवर मून (3 करोड़) शामिल हैं. वे बॉलीवुड के उन चुनिंदा सिंगर्स में से हैं, जिनके पास प्राइवेट जेट है. हाल ही में उन्होंने अपने मैनेजर और बचपन के दोस्त कंवलजीत सिंह को 1.5 करोड़ की लैंड रोवर डिफेंडर 110 गिफ्ट की.