19-20 का ही फर्क है... Sara Ali Khan के न्यू लुक पर आई मीम्स की बाढ़, 'हमशकल्स' वाले Saif Ali Khan से हुई तुलना
सारा के करियर की बात करें तो उन्होंने हाल ही में अपने एक्स बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया के साथ फिल्म 'स्काई फोर्स' में काम किया था और अब 'मेट्रो इन दिनों' के ज़रिए एक बिल्कुल अलग स्टाइल में लौट रही हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' में एक बिल्कुल नए और यूनिक अवतार में नजर आने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म में वह पहली बार छोटे बाल, फ्रिंज और चश्मे वाले लुक में दर्शकों को चौंकाने वाली हैं. अनुराग बसु के निर्देशन में बनी इस एंथोलॉजी फिल्म में सारा, आदित्य रॉय कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी. फिल्म के गानों में दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया है, लेकिन असली चर्चा का विषय बना है सारा का नया हेयरस्टाइल.
जहाँ कुछ लोगों ने उनके लुक की तुलना 'भेड़िया' (2022) में कृति सेनन और 'जग्गा जासूस' (2017) में कैटरीना कैफ के लुक से की है, वहीं सोशल मीडिया पर कुछ मजेदार लेकिन हैरान कर देने वाली तुलना भी देखने को मिली. कुछ इंटरनेट यूज़र्स ने सारा के लुक को उनके पिता सैफ अली खान के 'हमशकल्स' (2014) में वीमेन कॉस्ट्यूम में किए गए किरदार से जोड़ दिया.
यूजर्स का फनी रिएक्शन
यूज़र्स ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर 'मेट्रो इन दिनों' से सारा की तस्वीरों और 'हमशकल्स' के महिला अवतार वाले सैफ की तस्वीरों का कोलाज बनाकर वायरल कर दिया. एक यूज़र ने मज़ाक में लिखा, 'लगभग सभी बेटियां अपने डैड वर्ज़न जैसी ही दिखती हैं, बस फ्रॉक और मेकअप में.' एक और यूज़र ने कहा, '19-20 का ही फर्क है.' कई लोगों ने सैफ और करीना की भी तुलना कर डाली, जिसमें एक ने लिखा, 'सैफ तो करीना जैसा लग रहा है.' गौरतलब है कि 'हमशकल्स' में सैफ ने अपने को-स्टार्स रितेश देशमुख और राम कपूर के साथ कुछ सीन्स में महिलाओं की ऑउटफिट पहनी थी. दिलचस्प बात ये है कि करीना कपूर खान ने उस समय सैफ के इस लुक को 'खूबसूरत' बताया था.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
वहीं, सारा के करियर की बात करें तो उन्होंने हाल ही में अपने एक्स बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया के साथ फिल्म 'स्काई फोर्स' में काम किया था और अब 'मेट्रो इन दिनों' के ज़रिए एक बिल्कुल अलग स्टाइल में लौट रही हैं. फिल्म में उनके साथ अली फज़ल, फातिमा सना शेख, पंकज त्रिपाठी, नीना गुप्ता, अनुपम खेर, कोंकणा सेन शर्मा और शाश्वत चटर्जी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे. 'मेट्रो इन दिनों' 4 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. अब देखना दिलचस्प होगा कि दर्शक सारा के इस नए अवतार को किस तरह से स्वीकार करते हैं..तारीफों से नवाजते हैं या मीम्स में बदल देते हैं.