Begin typing your search...

Tamannaah Bhatia और Sidharth Malhotra ने शुरू की Vvan: Force of the Forest की शूटिंग, इस दिन होगी रिलीज

सिद्धार्थ मल्होत्रा और तमन्ना भाटिया ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'ववन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट' की शूटिंग शुरू कर दी है. सिद्धार्थ ने अपने इंस्टा हैंडल से क्लैप बोर्ड शेयर कर इसकी जानकारी दी है. यह पहली बार होगा जब सिद्धार्थ और तमन्ना पहली बार एक साथ ऑनस्क्रीन साथ नजर आएंगे.

Tamannaah Bhatia और Sidharth Malhotra ने शुरू की Vvan: Force of the Forest की शूटिंग, इस दिन होगी रिलीज
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 9 Jun 2025 7:43 PM

बॉलीवुड की मचअवेटेड एपिक हॉरर फिल्म 'ववन: फाॅर्स ऑफ़ द फारेस्ट' इन दिनों सुर्खियों में है, और इसकी खास वजह है. इसमें पहली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा और तमन्ना भाटिया की जोड़ी एक साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएगी. 9 जून 2025 से फिल्म की शूटिंग की शुरुआत हो चुकी है, जिसकी झलक खुद सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक क्लैपबोर्ड की तस्वीर शेयर करते हुए दी. यह तस्वीर फिल्म की शूटिंग के पहले दिन की है और इससे उनके फैंस और इंडस्ट्री के लोगों में एक्साइटमेंट की लहर दौड़ गई है.

फिल्म का निर्देशन दीपक मिश्रा और अरुणाभ कुमार कर रहे हैं, वहीं प्रोड्यूस्ड की कमान संभाली है शोभा कपूर, एकता आर कपूर और अरुणाभ कुमार ने. बालाजी मोशन पिक्चर्स और टीवीएफ (The Viral Fever) के कोलैब से बन रही यह फिल्म भारतीय लोककथाओं और पौराणिक रहस्यों की दुनिया में दर्शकों को ले जाने का वादा करती है.

ये भी पढ़ें :'इसमें तीन हीरो होंगे...Paresh Rawal ने Hera Pheri 3 को लेकर किया ट्वीट! कंफ्यूज्ड हुए फैंस, कहा- सब पीआर है

असली जंगलों में हो रही शूटिंग

VVAN: Force of the Forest की कहानी मध्य भारत के घने और रहस्यमय जंगलों में रची गई है, जहां प्राचीन कथाएं, छिपे हुए मंदिर, और लोक मान्यताओं में बसे भयावह रहस्य दर्शकों को रोमांच की नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे. खास बात यह है कि फिल्म को असली जंगलों में शूट किया जा रहा है, जो फिल्म को और भी ज्यादा देखने लायक और प्रभावशाली बनती है. यह फिल्म 15 मई, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है और पहले से ही इसे साल की सबसे बड़ी और यूनिक फिल्मों में गिना जा रहा है.

जहान्वी संग 'परम सुंदरी'

इस बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा एक और फिल्म 'परम सुंदरी' की शूटिंग में भी व्यस्त हैं, जिसमें वह पहली बार जहान्वी कपूर के साथ नजर आएंगे. इस फिल्म को डायरेक्ट तुषार जलोटा कर रहे हैं और यह दिनेश विजान के बैनर मैडॉक फिल्म्स के तहत बन रही है. यह फिल्म एक क्रॉस-कल्चरल रोमांटिक कहानी है, जो केरल के खूबसूरत बैकवॉटर्स की बैकग्राउंड पर बेस्ड है. इसमें एक नार्थ इंडियन लड़का एक साउथ इंडियन लड़की की लवस्टोरी को भावनाओं, कॉमिक और कल्चरल टकराव के जरिए से दिखाया गया है. यह फिल्म 25 जुलाई, 2025 को रिलीज होगी.

bollywood movies
अगला लेख