Begin typing your search...

The Great Indian Kapil Show में लौटे Navjot Singh Sidhu, उड़े Archana Puran Singh के होश! अब आएगा डबल मजा

नेटफ्लिक्स द्वारा शेयर किए गए नए प्रोमो में कपिल शर्मा, अर्चना पूरन सिंह को एक बड़ा सरप्राइज़ देते हैं, जैसे ही कपिल उन्हें बताते हैं कि इस सीज़न में सिद्धू पाजी लौटने वाले हैं, अर्चना का रिएक्शन देखने लायक होता है.

The  Great Indian Kapil Show में लौटे Navjot Singh Sidhu, उड़े Archana Puran Singh के होश! अब आएगा डबल मजा
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 9 Jun 2025 3:02 PM IST

हंसी का महासंग्राम फिर लौट आया है, लेकिन इस बार ट्विस्ट के साथ! कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा के शो “द ग्रेट इंडियन कपिल शो” में होने जा रही है एक ऐतिहासिक वापसी, और वो भी किसी और की नहीं, बल्कि नवजोत सिंह सिद्धू की. जी हां! वही सिद्धू पाजी, जिनकी शायरी, ठहाके और अद्भुत अंदाज़ ने सालों तक कपिल के शो में जान डाली थी, अब नेटफ्लिक्स के इस सीज़न में धमाकेदार वापसी कर रहे हैं. लेकिन मज़ेदार बात ये है कि इस बार वो शो में अर्चना पूरन सिंह के साथ 'जज' की सीट शेयर करने वाले हैं और अर्चना जी को जब यह सरप्राइज़ मिला, तो वो शॉक में चली गईं!.

नेटफ्लिक्स द्वारा शेयर किए गए नए प्रोमो में कपिल शर्मा, अर्चना पूरन सिंह को एक बड़ा सरप्राइज़ देते हैं, जैसे ही कपिल उन्हें बताते हैं कि इस सीज़न में सिद्धू पाजी लौटने वाले हैं, अर्चना का रिएक्शन देखने लायक होता है! कपिल मजाकिया अंदाज़ में कहते हैं. सिद्धू पाजी ने अपनी लंबी वापसी पर कहा, 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो में वापसी करना मेरे लिए घर लौटने जैसा है. इतने सारे दर्शक हमारे पुराने डायलॉग्स को फिर से सुनना चाहते थे, और अब वो सपना पूरा हो रहा है. यह मंच खुशियों का पुल है, जो दुनिया भर में हंसी पहुंचाएगा.'

नजर आएंगे ये कलाकार

कपिल शर्मा ने सिद्धू की वापसी पर खुशी जताते हुए कहा, 'हमने वादा किया था कि हर फनीवार बढ़ेगा हमारा परिवार। मैं अर्चना जी के साथ अब सिद्धू पाजी को भी फिर से टीम में देखकर बेहद एक्साइटेड हूं. इस बार शो में चुटकुले और हंसी दोनों ट्रिपल होंगे!.' बता दें कि कॉमेडी की इस नई लहर में सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा भी वापसी कर रहे हैं. यानी मस्ती, मिमिक्री और मज़ाक की फुल टॉस डोज़ मिलने वाली है.

21 जून से लगेगा कॉमेडी का तड़का

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का तीसरा सीजन 21 जून 2025 को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होने जा रहा है. इस बार सिद्धू पाजी की गूंज, अर्चना जी की हंसी, कपिल का तड़का, और सुनील-कृष्णा की मस्ती, सब कुछ एक साथ मिलने वाला है, तो पकड़िए अपना पॉपकॉर्न और तैयार रहिए, क्योंकि ये हंसी का सीज़न है और ये नेटफ्लिक्स पर है.

Netflix
अगला लेख