कभी बेचा वड़ा पाव, स्वीपर तक का किया काम; फिर इस डायरेक्टर ने दी 500 करोड़ की ब्लॉकबस्टर
हालांकि लक्ष्मण के करियर में उनके पहली एपिक ड्रामा है जिसने न सिर्फ विक्की कौशल को न्यू स्टारडम मिला है बल्कि उतेकर उन करोड़ों फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं कि वह कॉमेडी में से भी हटकर कुछ बना सकते हैं.

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों 'छावा' (Chhaava) की सफलता के आनंद ले रहे हैं. धीमी न पड़ने के एकमात्र इरादे के साथ लक्ष्मण उतेकर (Laxman Utekar) की छावा अपने शानदार प्रदर्शन से 500 करोड़ के क्लब के शामिल होने की तैयारी में है. कनिल्क के अनुसार, 15वें दिन 13 करोड़ रुपये की कमाई है. जिससे भारत में कुल 412.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ. छावा ने 50 करोड़ से ओपनिंग की थी.
हालांकि लक्ष्मण के करियर में उनके पहली एपिक ड्रामा है जिसने न सिर्फ विक्की कौशल को न्यू स्टारडम मिला है बल्कि उतेकर उन करोड़ों फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं कि वह कॉमेडी में से भी हटकर कुछ बना सकते हैं. लक्ष्मण जिन्होंने बतौर डायरेक्टर कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टार फिल्म 'लुका छुपी' से अपने करियर की शुरुआत की. जो साल 2019 में सिनेमाघरों रिलीज हुई और दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 128.86 करोड़ कमाए.
ज्यादातर बनाई कॉमेडी फिल्में
वहीं साल 2021 में लक्ष्मण में कृति और पंकज त्रिपाठी को कास्ट करते हुए 'मिमी' बनाई, जिसे सब से ज्यादा सराहा गया. इस फिल्म के लिए पंकज त्रिपाठी को बेस्ट सपोर्टिव एक्टर के लिए नेशनल अवार्ड और कृति सेनन को बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगिरी में नेशनल अवार्ड से समान्नित किया गया. उतेकर जिन्होंने ज्यादातर कॉमेडी फिल्में बनाई जिसमें सारा अली खान स्टारर 'जरा हट के जरा बचके', और रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'कहां शुरू कहां खत्म' जैसी फ़िल्में बनाई है.
बेचते थे वड़ा पाव
जैसा कि कभी किसी के लिए कुछ भी शुरू करना और उसमें सफलता पाना इतना आसान नहीं होता. कुछ ऐसा ही था उतेकर के साथ. लक्ष्मण जो किसी फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं आते उन्हें यह मुकाम हासिल करने में उतनी ही मश्कत करनी पड़ी जितनी किसी आम इंसान को. DNA की रिपोर्ट के मुताबिक एक समय था कि लक्ष्मण मुंबई में अपना पेट पालने के लिए वड़ा पाव बेचते थे. इसके अलावा उन्होंने और भी कई छोटे-मोटे काम किए है. इस बात का जिक्र खुद विक्की भी कर चुके हैं. एक इंटरव्यू में एक्टर ने लक्ष्मण की जर्नी बताते हुए कहा था कि वह एक चपरासी से स्पॉट बॉय बनें यहां तक की उन्होंने टॉयलेट भी साफ किया.
इन फिल्मों के थे सिनेमैटोग्राफर
हालांकि एक सफल डायरेक्टर के बनने से पहले लक्ष्मण ने खन्ना एंड अय्यर, ब्लू, इंग्लिश विंग्लिश, डियर जिंदगी, हिंदी मीडियम और 102 नॉट आउट जैसी फिल्मों में सिनेमैटोग्राफर के रूप में काम किया, लक्ष्मण का कोरियोग्राफर बनने का सफर भी आसान नहीं था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मराठी फिल्म 'लालबागची रानी' और 'टपाल' से की थी.