'बेइज्जत होकर वापस आ गए...' ट्रम्प-ज़ेलेंस्की झड़प के बीच Amitabh Bachchan का क्रिप्टिक ट्वीट
अमिताभ ने एक्स हैंडल पर एक ट्वीट शेयर किया. जिसे देखने बाद यूजर्स का कहना है कि सुपरस्टार ज़ेलेंस्की पर निशाना साध रहे हैं. उन्होंने लिखा, 'गये थे, वापस आ गये.' उनके अलावा कॉमेडियन-एक्टर वीर दस ने भी ट्वीट किया है और कहा है कि वलोडिमिर ज़ेलेंस्की का इस तरह संतुलन खोना भारी राजनीतिक भूल है.

शुक्रवार को व्हाइट हाउस में वलोडिमिर ज़ेलेंस्की और डोनाल्ड ट्रम्प की झड़प ने दुनिया को हैरान कर दिया. यूक्रेनी राष्ट्रपति और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच तीखी नोकझोंक से न सिर्फ पॉलिटिकल एनालिस्ट बल्कि इंटरनेट पर भी लोग हैरान हैं. ऐसा लगता है कि बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन को भी कुछ कहना है.
शनिवार की सुबह, अमिताभ ने एक्स हैंडल पर एक ट्वीट शेयर किया. जिसे देखने बाद यूजर्स का कहना है कि सुपरस्टार ज़ेलेंस्की पर निशाना साध रहे हैं. उन्होंने लिखा, 'गये थे, वापस आ गये.' अब इस ट्वीट के बाद बिग बी के फैंस और यूजर्स का मानना है कि उनकी यह क्रिप्टिक पोस्ट व्हाइट हाउस में जो हुआ उस पर बिल्कुल सही बैठ रही है. एक्टर के ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा, 'जेलेंस्की गए अमेरिका वापस आ गए बेइज्जत होके.'
भारी राजनीतिक भूल
दूसरे ने लिखा, 'यहां तक कि बच्चन सर के पास ज़ेलेंस्की की तुलना में अधिक डिप्लोमेटिक स्किल्स हैं. यहां तक कि वह सूक्ष्म तरीके से भी बातें कह सकते हैं.' यहां तक कि कॉमेडियन वीर दास ने भी ट्वीट किया, 'ज़ेलेंस्की एक प्लांड टेलीविज़न घात में चले गए. इस तरह संतुलन खोना भारी राजनीतिक भूल है.'
क्या है मामला
ज़ेलेंस्की ने अपने और ट्रम्प तथा उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बीच ओवल कार्यालय में एक वर्बल क्लैश के बाद शुक्रवार को व्हाइट हाउस छोड़ दिया. ओवल ऑफिस में ग्लोबल मीडिया के सामने हुई वर्बल फाइट में, ट्रम्प ने ज़ेलेंस्की से कहा, 'आप लाखों लोगों के जीवन के साथ जुआ खेल रहे हैं. आप तीसरे वर्ल्ड वॉर के साथ जुआ खेल रहे हैं और आप जो कर रहे हैं वह देश के लिए बहुत अपमानजनक है, यह देश जिसने बहुत से लोगों के कहने से कहीं अधिक आपका सपोर्ट किया है.' ओवल ऑफिस में दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई. जब ज़ेलेंस्की ने 2014 में क्रीमिया पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आक्रमण का जिक्र किया, तो वेंस ने पलटवार करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि अमेरिकी मीडिया के सामने इस मुद्दे पर मुकदमा चलाने की कोशिश करने के लिए राष्ट्रपति को धन्यवाद देना चाहिए.'