फाइटर पायलट बनने पर Akshay Kumar ने खुद को बताया कम एजुकेटेड, कहा- यह कोई मजाक नहीं है
जब अक्षय से फाइटर पायलट बनने के बारे में पूछा गया, तो एक्टर ने कहा उन्हें ऐसी उम्मीद है, और मैं निश्चित रूप से अपना बेस्ट शॉट देंगे. फाइटर पायलट ट्रेनिंग कोई मज़ाक नहीं है.

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक्शन फिल्मों में सबसे ज्यादा सहज महसूस करते हैं और एक्टर ने अक्सर दावा किया है कि वह अपने कई स्टंट खुद ही करते हैं. अपनी न्यू रिलीज़, 'स्काई फ़ोर्स' (Sky Force) में, अक्षय ने एक एयरफोर्स अधिकारी की भूमिका निभाई है और हाल ही में एक चैट में, एक्टर से पूछा गया था कि क्या वह वास्तव में भारतीय एयरफो में एक फाइटर पायलट के रूप में काम कर पाएंगे?. अक्षय का जवाब ईमानदारी से शुरू हुआ लेकिन एक्टर ने तुरंत स्वीकार कर लिया कि नौकरी के लिए जरुरी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के कारण, वह असफल हो जाएंगे.
बुकमायशो पर सहरे की गई एक चैट में, जब अक्षय से फाइटर पायलट बनने के बारे में पूछा गया, तो एक्टर ने कहा, 'मुझे ऐसी उम्मीद है, और मैं निश्चित रूप से अपना बेस्ट शॉट दूंगा. फाइटर पायलट ट्रेनिंग कोई मज़ाक नहीं है. इसमें बहुत अधिक स्किल, फोकस और डिसिप्लिन की जरूरत होती है. लेकिन फिटनेस और मार्शल आर्ट में मेरी बैकग्राउंड को देखते हुए, मुझे लगता है कि मैं इसके भौतिक पहलू को संभाल सकता हूं.'
मैं एग्जाम में फेल हो जाऊंगा
जबकि अक्षय नौकरी के भौतिक हिस्से के बारे में कॉंफिडेंट लग रहे थे, उन्होंने यह भी कहा कि उनकी एजुकेशन निश्चित रूप से उन्हें यहां विफल कर देगी. लेकिन अगर आप मेरी एजुकेशन देखें, तो मुझे लगता है कि मैं एग्जाम में फेल हो जाऊंगा. उन्होंने उन मशीनों के अंदर जरुरी ट्रेनिंग के लेवल को दोहराया, और कहा, 'फाइटर विमान उड़ाना, यह एक बिल्कुल अलग लेवल है. इसमें कोई शक नहीं, हमारे रियल हीरोज से मेल खाने के लिए मुझे बहुत ज्यादा ट्रेनिंग की जरूरत होगी.
फिल्म ने की इतनी कमाई
अक्षय कुमार इससे पहले कलर्स टीवी के शो 'खतरों के खिलाड़ी' को होस्ट कर चुके हैं, जहां वह खुद ही कई सारे स्टंट करते थे. कई सालों तक अक्षय को एक्शन हीरो के रूप में जाना जाता था और यहीं कारण है की उन्हें 'खिलाड़ी कुमार' का टैग मिला. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, स्काई फोर्स ने पहले दिन 11.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन (स्काई फोर्स डे 1 कलेक्शन) किया है. ओपनिंग डे पर फिल्म को अच्छी शुरुआत मिली. वहीं रिपब्लिक डे पर भी फिल्म की कमाई बढ़ने की उम्मीद है.