Begin typing your search...

पूर्व एक्ट्रेस Sana Khan ने अपने न्यू बॉर्न बेबी बॉय का नाम किया रिवील, फैंस ने कहा- बहुत सुंदर

इस साल ही शुरुआत में पूर्व एक्ट्रेस सना खान ने अपने बेटे को जन्म दिया है. अब एक्ट्रेस ने अपने बेटे के नाम से पर्दा उठा दिया है. जो सोशल मीडिया यूजर्स और उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है. नाम को रिवील करते हुए एक्ट्रेस ने पोस्ट में अपने फैंस से बेटे के लिए ढेर सारी दुआ और प्यार मांगा है.

पूर्व एक्ट्रेस Sana Khan ने अपने न्यू बॉर्न बेबी बॉय का नाम किया रिवील, फैंस ने कहा- बहुत सुंदर
X
( Image Source:  Instagram : sanakhaan21 )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 25 Jan 2025 5:43 PM IST

पूर्व एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) बहुत खुश हैं क्योंकि उन्होंने और उनके पति अनस सैय्यद ने अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया है. एक खूबसूरत खुलासा करते हुए, सना ने अपने न्यू बोर्न बेबी के नाम की अनाउंसमेंट करते हुए एक दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिससे फैंस और सोशल यूजर्स खुश हो गए.

हाल ही में सना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपने न्यू बोर्न बेबी बॉय का नाम सैय्यद हसन जमील बताया. आपके आशीर्वाद और कृपा के साथ-साथ सभी खुशियां आपके कारण हैं. हमें उसे अच्छी तरह से पालने की ताकत दें, हमें उसके काइंड रहें और सही-गलत के प्रति उसे गाइड कर पाएं. साथ ही उसे अपने धर्मी सेवकों में शामिल करें.' सना ने आगे कहा, 'प्रिय प्रियजन, कृतज्ञता से भरे दिल के साथ, हम विनम्रतापूर्वक हमारे बच्चे के लिए आपकी प्रार्थनाओं का अनुरोध करते हैं. अल्लाह उन्हें सेहत, ख़ुशी और बरक़त से भरपूर जीवन दे. हमने अपने राजकुमार का नाम सैय्यद हसन जमील रखा.'

यूजर्स का रिएक्शन

सना की इस पोस्ट के बाद उनके फैंस और यूजर्स का रिएक्शन सामने आ रहा है. एक फैन ने लिखा, 'माशा अल्लाह मेरा पसंदीदा नाम हसन और हुसैन.' जबकि दूसरे ने लिखा, 'माशा अल्लाह...' एक अन्य ने कॉमेंट में लिखा था, 'यह सबसे अच्छा नाम है...कृपया सभी जज़ाकल्लाह को अपनी दुआ याद रखें.'

साल की शुरआत में आया नया मेहमान

बता दें कि इस साल की शुरुआत में अपने दूसरे बेटे का स्वागत करने पर सना अनाउंस करते हुए लिखा था, 'हमारे पास जो कुछ भी है उसके लिए अल्हम्दुलिल्लाह. हमारे पास जो कुछ भी है उसके लिए अल्हम्दुलिल्लाह...यह एक बेबी बॉय है! खुशी से सराबोर, बड़े भाई तारिक जमील ने अपने छोटे भाई का स्वागत किया! 5 जनवरी 2025 को जन्म हुआ.'

bollywood
अगला लेख