इस उम्र तक अपनी बहन के होने से अंजान थे Krushna Abhishek, ऐसे हुई थी दोनों की मुलाकात
आरती सिंह और उनके भाई एक्टर हैं. साथ ही, कृष्णा ने कॉमेडी की दुनिया में खूब नाम कमाया है. हाल ही में एक व्लॉग के दौरान कृष्णा ने बताया कि वह अपनी छोटी बहन आरती सिंह के पैदा होने के बारे में नहीं जानते थे.

कृष्णा अभिषेक टीवी का जाना माना नाम है. उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है. कृष्णा के अलावा, उनकी बहन आरती सिंह भी काफी फेमस हैं. आरती कृष्णा की छोटी बहन है. वहीं हाल ही में कृष्णा ने बताया कि उन्हें आरती के जन्म के 7 से 8 साल बाद पता चला कि वह उनकी छोटी बहन हैं.
हाल ही में उन्होंने आरती से पहली बार मिलने की अपनी बचपन की याद के बारे में बताया. यह बात कृष्णा ने अर्चना पूरन सिंह के व्लॉग में बताई.
कृष्णा की मां को था कैंसर
आरती के पैदा होने के कुछ समय बाद ही उनकी मां यूट्रर्स कैंसर हो गया था. जहां कृष्णा के मामा गोविंदा की भाभी आरती को अपने साथ लखनऊ ले गईं थी. इसलिए, उन्हें पता ही नहीं चला कि उनकी एक छोटी बहन भी है.
ऐसे हुई पहली बार मुलाकात
कृष्णा ने बताया कि जब वह 7-8 साल के थे, तब वह पहली बार पनी छोटी बहन से मिले थे. इसके आगे उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपने परिवार की मदद से तुरंत फ्लाइट टिकट का इंतजाम किया और रक्षा बंधन पर आरती से मिलने के लिए गए थे. साथ ही, उन्होंने कहा कि वह सिर्फ 5 या 6 साल की थी और यह पहली बार था जब दोनों ने एक-दूसरे को देखा था. तब से उनका रिश्ता अटूट हो गया है.
कृष्णा-आरती का वर्क प्रोफाइल
भाई-बहन की जोड़ी की बात करें, तो दोनों ही एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी फेमस हैं. कृष्णा ने कॉमेडी सर्कस, द कपिल शर्मा शो, द ग्रेट इंडियन कपिल शो जैसे रियलिटी शो के जरिए बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग हासिल की है. इतना ही नहीं, उन्होंने बोल बच्चन एंटरटेनमेंट सहित कई फिल्मों में भी काम किया है और अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं. आरती सिंह एक्ट्रेस हैं, जो परिचय, उतरन, बिग बॉस 13 जैसे कई सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं.