'कश्मीर में होगी अगली छुट्टी..' पहलगाम हमले के बाद Suniel Shetty का बेखौफ बयान, बोले- हम किसी से नहीं डरते
सुनील शेट्टी ने कहा कि एक भारतीय नागरिक होने के नाते हमें अपनी अगली छुट्टियों की प्लानिंग कश्मीर में बनानी चाहिए. उन्होंने कहा, 'हमें ये तय करना चाहिए कि अगली छुट्टियां हम कश्मीर में बिताएंगे.

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कुछ दिनों बाद बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी अगली छुट्टियां कश्मीर में बिताएं, ताकि वहां का पर्यटन बढ़े और आतंकवादियों को यह संदेश दिया जा सके कि 'हम उनसे डरते नहीं हैं.' लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार 2025 समारोह के दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि कश्मीर हमारा था, है और हमेशा रहेगा.
उन्होंने लोगों से एकजुट रहने और डर या नफरत फैलाने वालों के बहकावे में न आने की भी अपील की. सुनील ने कहा, 'हमारे लिए मानवता की सेवा ही सच्ची ईश्वर सेवा है. भगवान सब देखता है और वो ही जवाब देगा. हमें भारतीय के तौर पर एक रहना होगा और उन्हें दिखाना होगा कि हम डरे नहीं हैं.'
कश्मीर में होगी अगली छुट्टी
सुनील शेट्टी ने कहा कि एक भारतीय नागरिक होने के नाते हमें अपनी अगली छुट्टियों की प्लानिंग कश्मीर में बनानी चाहिए. उन्होंने कहा, 'हमें ये तय करना चाहिए कि अगली छुट्टियां हम कश्मीर में बिताएंगे, और कहीं नहीं. हमें उन्हें यह दिखाना है कि हमें डर नहीं है, और सच में डरने की कोई वजह भी नहीं है.'
सरकार हमारे साथ हैं
सुनील शेट्टी ने यह भी बताया कि उन्होंने खुद अधिकारियों से संपर्क किया है और अगर जरूरत पड़ी तो वे कश्मीर जाने के लिए तैयार हैं. चाहे पर्यटक के रूप में हों या किसी शूटिंग के सिलसिले में. उन्होंने कहा, 'मैंने अधिकारियों से कहा है कि अगर आप चाहते हैं कि हम वहां जाएं, तो हम जरूर जाएंगे. जो कश्मीरी बच्चे हैं, उनकी कोई गलती नहीं है.'
पहलगाम आतंकी हमला
22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन मैदान में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला किया था, जिसमें 25 भारतीय नागरिक और एक नेपाली नागरिक की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग घायल हुए थे. इसके बाद केंद्र सरकार ने एक सर्वदलीय बैठक बुलाई, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था और आतंकवाद के खिलाफ संयुक्त प्रतिक्रिया पर चर्चा हुईं.