'मैंने बहुत कोशिश की...' शराब की लत से टूटी थी Shubhangi Atre की शादी, बीमारी में उसके साथ खड़ी रही
अब पहली बार, शुभांगी ने चुप्पी तोड़ी है और अपनी टूटती शादी, नशे की वजह से बिगड़ते रिश्ते, और बेटी के भविष्य को लेकर लिए गए मुश्किल फैसले के बारे में दिल खोलकर बात की.

पॉपुलर टीवी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ की अंगूरी भाभी यानी शुभांगी अत्रे अपनी मुस्कान और मासूम किरदार के लिए जानी जाती हैं. लेकिन पर्दे के पीछे उनकी ज़िंदगी में दर्द और संघर्ष की एक लंबी कहानी छुपी हुई थी. एक ऐसी कहानी जो अब जाकर सामने आई है. हाल ही में शुभांगी के एक्स पति पीयूष पूरे का 48 साल की उम्र में निधन हो गया. वजह थी लीवर सिरोसिस, जो लंबे समय से चली आ रही शराब की लत का नतीजा थी. पीयूष के निधन के बाद शुभांगी को ट्रोल्स का सामना करना पड़ा, जिन्होंने उन पर आरोप लगाए कि उन्होंने शोहरत पाने के बाद तलाक का खुलासा किया.
अब पहली बार, शुभांगी ने चुप्पी तोड़ी है और अपनी टूटती शादी, नशे की वजह से बिगड़ते रिश्ते, और बेटी के भविष्य को लेकर लिए गए मुश्किल फैसले के बारे में दिल खोलकर बात की. उन्होंने कहा, 'मैंने अपनी शादी बचाने की पूरी कोशिश की. हमने उन्हें रिहैब सेंटर भी भेजा, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ नशे ने उन्हें अंदर से खा लिया था.' हालांकि उनका तलाक फरवरी 2025 में फाइनल हुआ, पर शुभांगी ने साफ किया कि उन्होंने बीमारी के दौरान पीयूष का साथ कभी नहीं छोड़ा.
कभी प्यार कम पड़ जाता है
एक्ट्रेस आगे कहती हैं, 'मैं उनसे लगातार कॉन्टैक्ट में रही, खासकर अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान. मैं चाहती थी कि वो ठीक हो जाएं, पर कभी-कभी प्यार और कोशिशें भी कम पड़ जाती हैं. जब शुभांगी ने ये फैसला लिया कि अब अलग रहना ही बेहतर है, वो सिर्फ़ अपनी बेटी आशी के बारे में सोचकर लिया. मैं नहीं चाहती थी कि मेरी बेटी ऐसे माहौल में बड़ी हो, जहां रोज़ का तनाव और दर्द हो. ये फैसला रातों-रात नहीं लिया गया, ये सालों की तकलीफ के बाद आया.'
मेरी बेटी ने बहुत सहा है
शुभांगी ने बताया कि ये परेशानियां 2018-2019 से शुरू हुई थीं और धीरे-धीरे रिश्ता टूटता चला गया. लेकिन आज भी उन्होंने पीयूष के परिवार से अच्छे संबंध बनाए रखे हैं और उन्हें पूरा इमोशनल सपोर्ट दिया. शुभांगी ने कहा, 'नशा सिर्फ़ एक इंसान को नहीं, उसके साथ जुड़े हर रिश्ते को निगल जाता है. मेरी बेटी ने भी बहुत कुछ सहा है... और एक मां होने के नाते, मैं ये दर्द कभी अनदेखा नहीं कर सकती थी.
कौन थे पीयूष पूरे?
शुभांगी और पीयूष की 18 साल की एक बेटी है, जिसका नाम आशी है, जो 2005 में पैदा हुई थी. शादी के 19 साल बाद, 2022 में, दोनों ने आपसी मतभेदों के कारण अलग होने का फैसला किया, और 5 फरवरी, 2025 को उनका तलाक हो गया. तलाक के बाद भी, उन्होंने अपनी बेटी आशी के लिए को-पेरेंटिंग बनाए रखा, और पीयूष हर सन्डे को उससे मिलने जाते थे.
पीयूष पूरे एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट थे. उन्होंने 2007 में मुंबई में 'नवभारत प्रेस लिमिटेड' में मार्केटिंग मैनेजर के तौर पर काम करना शुरू किया था. बाद में 2009 में वे झारखंड और बिहार के एक प्रमुख मीडिया हाउस (अब 'प्रभात खबर') में सीनियर मार्केटिंग मैनेजर बने. 2015 से 2017 तक उन्होंने कुछ और बड़े मीडिया हाउस में भी काम किया और बिजनेस हेड की जिम्मेदारी संभाली.