Begin typing your search...

कुक की सैलरी सुनते ही Salman Khan के जीजा Ayush Sharma को आया हार्टअटैक! ससुराल से आता है रोज टिफिन

हाल ही में सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा और बहन अर्पिता खान फराह खान के व्लॉग में शामिल हुए. जहां उन्होंने शेयर किया कि जब उन्हें पता चला कि उनके कुक की सैलरी इतनी ज्यादा है तब उन्हें हार्ट अटैक का एहसास हुआ जिसके चलते उन्हें अपने कुक को नौकरी से निकालना पड़ा.

कुक की सैलरी सुनते ही Salman Khan के जीजा Ayush Sharma को आया हार्टअटैक! ससुराल से आता है रोज टिफिन
X
( Image Source:  Instagram : aaysharma )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 26 April 2025 7:49 AM IST

फराह खान ने अपने नए व्लॉग में अर्पिता खान और आयुष शर्मा के शानदार मुंबई वाले घर का टूर कराया. इस घर को देखकर फराह इतनी हैरान हुईं कि आयुष ने मजाक में इसे 'मुंबई का दुबई' कहा. व्लॉग के दौरान एक मजेदार बात सामने आई.आयुष ने बताया कि उन्होंने अपने कुक (रसोइए) से उसकी सैलरी पूछी, और जब पता चला कि वो कितनी ज्यादा है, तो उन्हें हार्टअटैक आ गया आयुष ने कहा, 'जब मैंने सुना कि उनके कुक को इतनी ज्यादा सैलरी मिल रही है, तो मुझे लगा ऑनलाइन खाना मंगवाना सस्ता है. इसलिए हमने कुक को हटा दिया.'

अब अर्पिता और आयुष खाना अर्पिता की मम्मी यानी सलमा खान के घर से मंगवाते हैं. अर्पिता ने बताया कि सलमा खान सिर्फ उनके लिए नहीं, बल्कि अरबाज़ और सोहेल खान के लिए भी टिफिन भिजवाती हैं. फराह ये सब सुनकर हैरान थीं, लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई. जब आयुष ने बताया कि उनकी बिल्डिंग में ही एक अपना रेस्टोरेंट है. यह सुनकर फराह हैरान रह गईं और बोलीं, 'आप लोग सच में बहुत अमीर हैं.' बात सिर्फ यहीं खत्म नहीं हुईं आयुष ने बताया कि वे फिनलैंड भी एक पर्सनल शेफ के साथ गए थे ताकि उन्हें वहां भी भारतीय खाना मिल सके तो फराह मजाक में बोलीं, 'बस, मैं वापस जा रही हूं.'

सैलरी बढ़वाने की डिमांड

इसके अलावा, फराह के एक पुराने व्लॉग में भी कुक की सैलरी की बात हुई थी, जहां उन्होंने सनी सिंह से उनके कुक दिलीप के बारे में बात की थी. सनी ने दिलीप को पंजाबी में बोलना सिखाया ताकि वो फराह से सैलरी बढ़वाने की डिमांड कर सके. फराह ने हंसते हुए कहा, 'अगर मैं इसकी पगार बताऊं, तो रोहित (सनी का दोस्त) तुम्हें छोड़कर मेरे पास आ जाएगा. अब दिलीप सोशल मीडिया पर भी मशहूर हो गए हैं, फराह खान के व्लॉग की बदौलत.'

कौन हैं आयुष शर्मा?

एक्टर आयुष शर्मा बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के जीजा हैं. आयुष ने सलमान की छोटी बहन अर्पिता खान से शादी की है. दोनों के दो बच्चे भी हैं. उन्होंने साल 2018 में सलमान खान के प्रोडक्शन की फिल्म "लवयात्रि" से बॉलीवुड में कदम रखा था. आयुष ओरिजनली हिमाचल प्रदेश के एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता अनिल शर्मा एक राजनेता हैं. आयुष को फिटनेस और स्टाइल का शौक है और वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली लाइफ और ट्रैवल की झलक शेयर करते हैं.

salman khanbollywood
अगला लेख