Mirzapur : The Film में धमाका! Panchayat फेम Jitendra निभा सकते हैं बबलू पंडित उर्फ Vikrant Massey का किरदार?
जितेंद्र कुमार उन चुनिंदा कलाकारों में से हैं जिन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अपनी सिम्पलिसिटी, नेचुरल एक्टिंग और डीप फीलिंग्स से दर्शकों का दिल जीता है. 'कोटा फैक्ट्री' में 'जीतू भैया' के रूप में उन्होंने लाखों युवाओं के मेंटर का रोल निभाया.
अमेज़न प्राइम वीडियो की सुपरहिट वेब सीरीज़ 'मिर्ज़ापुर' ने जितनी लोकप्रियता हासिल की, उतनी शायद ही किसी सीरीज़ ने की हो. पंकज त्रिपाठी, अली फ़ज़ल, दिव्येंदु शर्मा और विक्रांत मैसी जैसे कलाकारों से सजी इस कहानी ने उत्तर प्रदेश के अपराध जगत, सत्ता और बदले की कहानी को बेहद प्रभावशाली अंदाज़ में पेश किया था. अब इसी ब्लॉकबस्टर सीरीज़ पर एक नई फ़िल्म बनने जा रही है 'मिर्ज़ापुर: द फ़िल्म', जिसकी अनाउंसमेंट के बाद से ही दर्शकों में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है.
सूत्रों के मुताबिक, फ़िल्म की शूटिंग इस समय वाराणसी और मुंबई के कई हिस्सों में जोरों पर चल रही है. मिर्ज़ापुर के फैंस के लिए बड़ी खबर यह है कि 'पंचायत' फेम जितेंद्र कुमार इस फ़िल्म में अहम भूमिका निभाने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि वह सीरीज़ के मशहूर किरदार बबलू पंडित की भूमिका निभा सकते हैं जिसे पहले विक्रांत मैसी ने निभाया था. हालांकि, जितेंद्र कुमार या फ़िल्म के मेकर्स की तरफ़ से अभी इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि जितेंद्र सोमवार तक अपनी शूटिंग का अहम हिस्सा पूरा कर लेंगे.
बबलू पंडित की वापसी कैसे होगी?
जो दर्शक मिर्ज़ापुर सीरीज़ देख चुके हैं, उन्हें याद होगा कि बबलू पंडित (विक्रांत मैसी) का किरदार पहले सीज़न में ही मारा गया था. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि फ़िल्म में उसे दोबारा कैसे दिखाया जाएगा क्या वह किसी फ्लैशबैक में नज़र आएंगे, या कहानी में ट्विस्ट के रूप में उनकी वापसी होगी? इस रहस्य ने फैंस की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है.
अंदरूनी सूत्रों का खुलासा
टाइम्स नाउ एक सूत्र ने बताया, 'विक्रांत मैसी ने बबलू पंडित के किरदार में एक मासूमियत और सूक्ष्म ताकत दिखाई थी. जितेंद्र कुमार में भी वही सादगी और ईमानदारी देखने को मिलती है. उनके अंदर वह 'सिम्पल लेकिन इम्पैक्टफुल' एक्टिंग की क्वालिटी है, जो इस किरदार को फिर से जिंदा कर सकती है. अली फ़ज़ल के साथ उनकी केमिस्ट्री भी दर्शकों को ज़रूर पसंद आएगी.' सूत्रों के मुताबिक, एक्सेल एंटरटेनमेंट (जो इस फ़िल्म को प्रोड्यूस कर रहा है) अगले साल की शुरुआत में एक स्पेशल वीडियो या पोस्ट के ज़रिए जितेंद्र कुमार का मिर्ज़ापुर यूनिवर्स में वेलकम करने वाला है. यह अनाउंसमेंट शूटिंग के पूरा होने के बाद की जाएगी.
जितेंद्र कुमार का करियर ग्राफ
जितेंद्र कुमार उन चुनिंदा कलाकारों में से हैं जिन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अपनी सिम्पलिसिटी, नेचुरल एक्टिंग और डीप फीलिंग्स से दर्शकों का दिल जीता है. 'कोटा फैक्ट्री' में 'जीतू भैया' के रूप में उन्होंने लाखों युवाओं के मेंटर का रोल निभाया. जबकि 'पंचायत' में उन्होंने एक छोटे गांव के सचिव 'अभिषेक त्रिपाठी' के रूप में दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई. इसके अलावा, उन्होंने जानेमन, TVF पिचर्स, और 'चमन बहार' जैसी प्रोजेक्ट्स में भी बेहतरीन काम किया है. उनकी लोकप्रियता खासकर हिंदी पट्टी के दर्शकों में बहुत ज़्यादा है और यही कारण है कि मेकर्स को लगता है कि वह 'मिर्ज़ापुर: द फ़िल्म' के लिए बिल्कुल फिट बैठेंगे.





