Begin typing your search...

सिद्धार्थ के फैन मेरे साथ हैं....Shehbaz Badesha के बयान ने बढ़ाया सोशल मीडिया का गुस्सा, भड़कें फैंस

सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस ने तुरंत एक्स हैंडल और इंस्टाग्राम पर शहबाज़ की आलोचना शुरू कर दी. लोगों का कहना था कि शहबाज़ अपने फायदे के लिए सिद्धार्थ का नाम 'सहानुभूति और वोट पाने' के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं.

सिद्धार्थ के फैन मेरे साथ हैं....Shehbaz Badesha के बयान ने बढ़ाया सोशल मीडिया का गुस्सा, भड़कें फैंस
X
( Image Source:  X : @ShehbazBadesha, @tanmoydharTPYC )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 26 Oct 2025 10:20 AM IST

'बिग बॉस 19' में इस हफ्ते एक ऐसा पल आया जिसने दर्शकों और सोशल मीडिया यूज़र्स को झकझोर दिया. शो के कंटेस्टेंट और शहनाज़ गिल के भाई शहबाज़ बदेशा ने दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि पूरा इंटरनेट उनके खिलाफ हो गया. एक साधारण बातचीत के दौरान कही गई यह बात अब 'बिग बॉस' हाउस के बाहर जबरदस्त विवाद का रूप ले चुकी है.

दिवाली स्पेशल वीकेंड एपिसोड में, शहबाज़ की संगीतकार अमाल मलिक से हल्की-फुल्की बातचीत चल रही थी. बातचीत के दौरान शहबाज़ कॉन्फिडेंस में बोले- मुझे बिग बॉस के नॉमिनेशन में एक दो बार डालो, फिर देखो क्या होता है.' इस पर अमाल मलिक ने मुस्कराते हुए कहा, 'आएंगे सब...' लेकिन अगले ही पल शहबाज़ ने जो कहा, उसी ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया. उन्होंने कहा, 'सिद्धार्थ के फैन बैठे हैं बाहर मेरे साथ जो विनर है ना इस शो का, उसके फैन फॉलोइंग मेरे साथ है.' उनका यह बयान सुनते ही दर्शक और खासतौर पर सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस ('सिडहार्ट्स') भड़क उठे.

सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा

सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस ने तुरंत एक्स हैंडल और इंस्टाग्राम पर शहबाज़ की आलोचना शुरू कर दी. लोगों का कहना था कि शहबाज़ अपने फायदे के लिए सिद्धार्थ का नाम 'सहानुभूति और वोट पाने' के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. एक यूज़र ने गुस्से में लिखा, 'क्या सच में इन्हें लगता है कि सिद्धार्थ शुक्ला के फैन इन्हें वोट देंगे? शर्म आनी चाहिए!.' एक अन्य ने लिखा, 'वो सिद्धार्थ शुक्ला जैसे लीजेंड का नाम कैसे ले सकता है? वह उनका एक प्रतिशत भी नहीं है!.' तीसरे फैन ने कहा, 'हम यहां सिर्फ़ सिद्धार्थ के लिए हैं. अपने गेम के लिए उनके नाम का इस्तेमाल मत करो.' वहीं एक और फैन ने तंज कसा, 'अगर शहबाज़ को लगता है कि सिद्धार्थ के सारे फैन उनका साथ देंगे, तो वह भ्रम में हैं. पहले ही वोटिंग में मृदुल तिवारी से हार चुके हैं!.'

सिद्धार्थ शुक्ला के नाम से हो जाते हैं इमोशनल

बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला 'बिग बॉस 13' के विनर थे और आज भी वह शो के सबसे लोकप्रिय कंटेस्टेंट माने जाते हैं. उनके निधन के बाद उनके फैंस 'सिडहार्ट्स' नाम से सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और हर बार कोई उनका नाम लेता है, तो वे बहुत इमोशनल हो जाते हैं. इस वजह से जब शहबाज़ ने उनका नाम अपने वोटिंग सपोर्ट से जोड़ा, तो फैंस को यह उनकी विरासत का अपमान लगा. कई लोगों ने यह भी कहा कि शहबाज़ को अपनी बहन शहनाज़ गिल की लोकप्रियता से ही पहचान मिली है, इसलिए उन्हें किसी दिवंगत कलाकार का नाम पब्लिसिटी के लिए नहीं लेना चाहिए.

यह कदम उल्टा पड़ सकता है

बढ़ती आलोचना को देखकर अब कई दर्शक यह कह रहे हैं कि शहबाज़ का यह बयान उनके गेम को नुकसान पहुंच सकता है. लोगों का मानना है कि इस तरह के बयान दर्शाते हैं कि वह अपने दम पर नहीं, बल्कि किसी और के नाम पर टिके रहना चाहते हैं. एक यूज़र ने लिखा, 'सहानुभूति पाने की कोशिश उलटी पड़ गई है. अब लोग उन्हें और ज़्यादा ट्रोल करेंगे.' कुछ लोगों ने यह भी कहा कि सिद्धार्थ जैसे लीजेंड का नाम लेना 'वोट गारंटी' नहीं, बल्कि ‘पब्लिक की जांच’ को न्योता देने जैसा है.

शहबाज़ के बयान ने मचा दिया तूफ़ान

कुल मिलाकर, 'बिग बॉस 19' के इस एपिसोड में शहबाज़ बदेशा का यह बयान शो का सबसे चर्चित पल बन गया. जहां एक ओर उन्होंने शायद मज़ाक या कॉन्फिडेंस में यह बात कही, वहीं अब यह उनकी इमेज और पॉपुलैरिटी पर भारी पड़ती दिख रही है. फिलहाल सोशल मीडिया पर '#ShahbazBadshah' और '#SidharthShukla' ट्रेंड कर रहे हैं, और दर्शक इस बात पर बंटे हुए हैं कि यह बयान मज़ाक था या पब्लिसिटी का हथकंडा.

bigg boss 19salman khan
अगला लेख