Begin typing your search...

सपने देखो सच हो जाते है....Karan Johar के धर्मा प्रोडक्शन से डेब्यू करेंगे यूट्यूबर Bhuvan Bam, खुद किया कंफर्म

भुवन की इस अनाउंसमेंट पर बॉलीवुड और उनके फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई. कई सेलेब्रिटीज़ ने कमेंट करके बधाई दी. प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने लाल दिल वाले इमोजी और नज़र से बचाने वाले इमोजी शेयर किए.

सपने देखो सच हो जाते है....Karan Johar के धर्मा प्रोडक्शन से डेब्यू करेंगे यूट्यूबर Bhuvan Bam, खुद किया कंफर्म
X
( Image Source:  Instagram : bhuvan.bam22 )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 26 Oct 2025 10:31 AM

पिछले कुछ महीनों से बॉलीवुड की दुनिया में एक मजेदार खबर घूम रही थी. कई न्यूज़ रिपोर्ट्स में बताया गया था कि मशहूर यूट्यूबर और एक्टर भुवन बाम जल्द ही बड़े पर्दे पर डेब्यू करने वाले हैं. ये डेब्यू धर्मा प्रोडक्शंस की एक फिल्म से होगा. खबरों के अनुसार, भुवन एक अनोखी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में काम करेंगे, जिसका नाम है 'कुकू की कुंडली'. इस फिल्म का निर्देशन शरण शर्मा कर रहे हैं, और भुवन की हीरोइन होंगी एक्ट्रेस वामिका गब्बी. अब ये सारी अफवाहें सच साबित हो गई हैं, क्योंकि खुद भुवन बाम ने इसकी पुष्टि कर दी है!.

भुवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खास तस्वीर शेयर की. ये तस्वीर धर्मा प्रोडक्शंस के साथ साइन किए गए 'आर्टिस्ट एग्रीमेंट' की थी, मतलब, ये एक आधिकारिक कॉन्ट्रैक्ट है जो बताता है कि भुवन अब धर्मा की फिल्म का हिस्सा हैं। अपनी इस पोस्ट में भुवन ने अपनी खुशी जाहिर की और बताया कि उनका बॉलीवुड डेब्यू करण जौहर की कंपनी से हो रहा है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "सपने देखो दोस्तों, पूरे हो जाते हैं.' यानी, बड़े सपने देखने में कोई बुराई नहीं, क्योंकि मेहनत से वे सच हो जाते हैं. भुवन ने अपने फैंस को भी थैंक्स कहा. कमेंट सेक्शन में उन्होंने लिखा, 'आपके सपोर्ट के बिना ये मुमकिन नहीं था. आपके आशीर्वाद की हमेशा जरूरत पड़ेगी.'

करियर का बड़ा मौका

भुवन बाम तो आप सभी जानते ही होंगे, उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल 'बीबी की वाइंस' से पूरे भारत में तहलका मचा रखा है. उनके वीडियोज़ में कॉमेडी, मजाक और रियल लाइफ की बातें इतनी मजेदार तरीके से पेश की जाती हैं कि लाखों लोग उन्हें पसंद करते हैं. अब भुवन करण जौहर जैसे बड़े प्रोड्यूसर के साथ काम करने जा रहे हैं. ये उनके लिए एक बहुत बड़ा मौका है. फिल्म की कहानी एक रोमांटिक कॉमेडी है, जिसमें हंसी-मजाक के साथ प्यार की कहानी होगी. भुवन इससे पहले वेब सीरीज़ जैसे 'ताज़ा खबर' में एक्टिंग कर चुके हैं, लेकिन बॉलीवुड की ये पहली बड़ी फिल्म होगी.

सेलेब्रिटीज़ ने दी बधाई

भुवन की इस अनाउंसमेंट पर बॉलीवुड और उनके फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई. कई सेलेब्रिटीज़ ने कमेंट करके बधाई दी. प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने लाल दिल वाले इमोजी और नज़र से बचाने वाले इमोजी शेयर किए. कॉमेडियन और इंफ्लुएंसर कुशा कपिला ने लिखा, 'सच में एक पथप्रदर्शक.' यानी, भुवन दूसरों के लिए रास्ता दिखाने वाले हैं. एक्टर राजकुमार राव ने बहुत प्यारा कमेंट किया, 'बहुत बहुत मुबारक मेरे भाई. अंकल आंटी का आशीर्वाद और आपकी मेहनत रंग ला रही है.' राजकुमार का मतलब था कि भुवन की सफलता उनके माता-पिता के आशीर्वाद और कड़ी मेहनत का नतीजा है. खबरों की मानें तो फिल्म करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसमें भुवन बाम लीड एक्टर होंगे और उनके साथ वामिका गब्बी रोमांटिक जोड़ी बनाएंगी. निर्देशक शरण शर्मा हैं, जो पहले भी अच्छी फिल्में बना चुके हैं.

करण जौहर की मजेदार गलती!

ये सब कुछ नया नहीं है असल में, सितंबर महीने में करण जौहर ने खुद गलती से भुवन के डेब्यू का राज खोल दिया था. वो कॉमेडियन ज़र्ना गर्ग के साथ एक लाइव चैट कर रहे थे. बातों-बातों में करण भुवन की तारीफ करने लगे. उन्होंने कहा, 'भुवन भारत के सबसे बड़े यूट्यूबर्स में से एक हैं, और अब वो हमारे लिए लीड एक्टर बनकर एक फिल्म कर रहे हैं.' जैसे ही ये बात कही, करण को एहसास हो गया कि ये तो बड़ा सीक्रेट था! वो घबरा गए और बोले, 'ओह नहीं! मैंने बहुत बड़ी गलती कर दी. मुझे ये नहीं कहना चाहिए था. ये असल में एक बड़ा राज़ था, और धर्मा की तरफ से ये बड़ा खुलासा हो गया.

bollywoodkaran johar
अगला लेख