Begin typing your search...

Mika Singh ने जताई अंबानी परिवार से नाराजगी, कहा- जो मिला है उसमें गुजारा कर सकता हूं

अनंत अंबानी ने इस साल की शुरुआत में अपनी शादी के बंधन में बंधे। इस शादी में कई मशहूर हस्तियां शामिल हुई जिसमें एक बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह भी है. अब उन्होंने अंबानी परिवार से नाराजगी जताई है.

Mika Singh ने जताई अंबानी परिवार से नाराजगी, कहा- जो मिला है उसमें गुजारा कर सकता हूं
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 25 Dec 2024 8:37 PM

बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह ने इस साल की शुरुआत में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में परफॉर्म करने के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि जहां उन्हें परफॉरमेंस के लिए अब तक की सबसे ज्यादा फीस मिली. वहीं वह अंबानी परिवार से इस बात से नाराज़ हैं कि उन्होंने उन्हें एक महंगी घड़ी गिफ्ट में नहीं दी. परिवार ने अपने करीबी दोस्तों और एंटरटेनमेंट इंडसट्री के चुनिंदा लोगों को कथित तौर पर 2 करोड़ रुपये की घड़ियां गिफ्ट कीं, लेकिन मीका इन बेस कीमती रिस्ट वॉच रिसीवर की लिस्ट में शामिल नहीं थे.

दी लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में उन्होंने मजाक-मजाक में अपना डिस-सटिस्फैक्शन जाहिर कर दिया. उन्होंने कहा, 'मैं अनंत अंबानी की शादी में परफॉर्म करने गया था. उन्होंने सभी को बहुत सारे पैसे बांटे, यहां तक ​​कि मुझे भी. लेकिन मैं एक बात से नाराज़ हूं, मुझे वह घड़ी नहीं मिली जो बाकी सभी करीबी लोगों को मिली. अनंत को अपने भाई जैसा मानने वाले मीका ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि अगर वह इंटरव्यू देखेंगे तो उन्हें शायद उन्हें महंगी घड़ी गिफ्ट करने के बारे में भी सोचना चाहिए.'

पांच साल कर लेंगे गुजारा

हालांकि इस इंटरव्यू में मीका ने यह नहीं बताया की उन्हें गाने के लिए कितना भुगतान किया गया. मीका ने कहा कि वह इस पैसे से पांच साल तक आसानी से गुजारा कर सकते हैं. मुझे बहुत अधिक फीस दी गई, लेकिन ये रकम कितनी थी ये मैं आपको नहीं बता सकता. लेकिन अगर आप अंदाजा लगाना चाहें तो मैं कह सकता हूं कि मेरे पास इतना पैसा आ गया कि मैं उससे पांच साल आसानी से गुजार सकता हूं. मेरा कोई खास खर्च नहीं है. इसलिए मैं उस पैसे से आसानी से पांच साल बिता सकता हूं.'

जब हम गाते थें

मीका ने यह भी बताया कि पिछले कुछ सालों में शादियों जैसे प्राइवेट इवेंट्स में परफॉर्म करने वाले कलाकारों की धारणा कैसे बदल गई है. उन्होंने अपना और अपने भाई दलेर मेंहदी का उदाहरण देते हुए कहा, 'जब हम दोनों भाई शादियों में गाते थे तो लोगों को बुरा लगता था कि वे शादियों में जाकर गा रहे हैं. अब, मैं देखता हूं कि हर कोई शादियों में गा रहा है. ऐसा नहीं लगता कि कोई किसी बड़े शो में जा रहा है और परफॉर्म कर रहा है. अब, वे अपना सारा पैसा शादियों में गाकर कमा रहे हैं.' रिपोर्टों के मुताबिक, अंबानी ने अनंत के दूल्हे के साथ-साथ सुपरस्टार शाहरुख खान और रणवीर सिंह को ऑडेमर्स पिगुएट लिमिटेड-एडिशन वाली लक्जरी घड़ियां गिफ्ट में दीं - हर की कीमत 2 करोड़ रुपये से अधिक थी.

bollywood
अगला लेख