Begin typing your search...

घर के इस सदस्य के निधन से टूटी Trisha Krishnan, एक्ट्रेस मानती थी अपना बेटा

तृषा ने अपने सोशल मीडिया पर एक नोट लिखा, जिसमें बताया गया कि वह और उनका परिवार ज़ोरो की मौत पर शोक मना रहे हैं और उन्होंने काम से छुट्टी ले ली है.

घर के इस सदस्य के निधन से टूटी Trisha Krishnan, एक्ट्रेस मानती थी अपना बेटा
X
( Image Source:  Instagram : trishakrishnan )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 25 Dec 2024 5:24 PM

साउथ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन (Trisha Krishnan) ने एक्स हैंडल और इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट लिखा. जिसमें उन्होंने बताया कि वह अपने पालतू पेट् के निधन से सदमे में हैं. एक्ट्रेस अपने पेट् को अपने बच्चे की तरह मानती है. जिसकी उम्र 12 साल हो चुकी थी और क्रिसमस की सुबह उसका निधन हो गया. जिससे तृषा कृष्णन बेहद दुखी है.

तृषा ने अपने सोशल मीडिया पर एक नोट लिखा, जिसमें बताया गया कि वह और उनका परिवार ज़ोरो की मौत पर शोक मना रहे हैं और उन्होंने काम से छुट्टी ले ली है. उन्होंने लिखा, 'मेरे बेटे ज़ोरो का इस क्रिसमस सुबह जल्दी निधन हो गया. जो लोग मुझे अच्छी तरह से जानते हैं वे जानते हैं कि अब से मेरे जीवन का कोई अर्थ नहीं रह गया है. मैं और मेरा परिवार टूट गया है और सदमे की स्थिति में है. काम से कुछ समय की छुट्टी लूंगा और रडार से दूर हो जाऊंगा.' उन्होंने ज़ोरो के साथ बिताए समय की खास तस्वीरें भी पोस्ट कीं, इसके अलावा उसकी कब्र की एक तस्वीर के अलावा पंजे के आकार का हेडस्टोन, फूल, दीया और मोमबत्तियां भी पोस्ट कीं.

उकी शादी कब हुई?

उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'ज़ोरो 2012-2024.' कुछ फैंस इस बात को लेकर कन्फ्यूज्ड में लग रहे थे कि वह अपने नोट में क्या जिक्र कर रही हैं, एक ने कॉमेंट्स सेक्शन की, 'उकी शादी कब हुई?.' कुछ फैंस ने क्लियर किया कि उसका मतलब अपने पालतू जानवर से था, उनमें से एक ने कॉमेंट किया कि शांत रहो दोस्तों, वह अपने कुत्ते के बारे में सोच रही है.' बता दें कि एक्ट्रेस ने अपने शेयर किए गए नोट के पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'पालतू माता-पिता के रूप में यह हमारे जीवन का सबसे कठिन हिस्सा है! भगवान ने उन्हें लंबी उम्र क्यों नहीं दी.'

इन फिल्मों में नजर आएंगी एक्ट्रेस

तृषा ने आखिरी बार 2023 में लोकेश कनगराज की फिल्म 'लियो' में विजय के साथ देखा गया था. उन्होंने एक्टर की अगली फिल्म 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम', 'गीत मट्टा' में एक स्पेशल कैमियो भी किया है. तृषा की कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिनमें तेलुगु में 'विश्वंभरा', मलयालम में 'आइडेंटिटी और राम', तमिल में 'विदामुयार्ची', 'गुड बैड अग्ली', 'ठग लाइफ और सूर्या' 45 शामिल हैं. उन्होंने इस साल तेलुगु वेब सीरीज 'बृंदा' में काम किया है.

अगला लेख