Begin typing your search...

'माता पार्वती' बनीं रियल मम्मी! Sonarika Bhadoria ने वेलकम की नन्ही राजकुमारी, इंस्टा पोस्ट से शेयर की पहली झलक

टीवी की मशहूर ‘माता पार्वती’ यानी सोनारिका भदौरिया अब रियल लाइफ में मम्मी बन गई हैं! ‘देवों के देव…महादेव’ फेम एक्ट्रेस ने 5 दिसंबर 2025 को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया. रविवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी नन्ही राजकुमारी के छोटे-छोटे पैरों की पहली झलक शेयर की.

माता पार्वती बनीं रियल मम्मी! Sonarika Bhadoria ने वेलकम की नन्ही राजकुमारी, इंस्टा पोस्ट से शेयर की पहली झलक
X
( Image Source:  Instagram : bsonarika )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 7 Dec 2025 4:28 PM

'देवों के देव महादेव' में मशहूर टीवी सीरियल में माता पार्वती का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया अब मां बन गई हैं. उनकी गोद में एक नन्ही-सी परी आ गई है।रविवार को सोनारिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की. उन्होंने एक बहुत ही प्यारी तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उनकी नवजात बेटी के छोटे-छोटे नन्हे पैर दिखाई दे रहे हैं. सोनारिका और उनके पति विकास पाराशर प्यार से उन पैरों को अपने हाथों में पकड़े हुए हैं।तस्वीर के साथ सोनारिका ने बहुत प्यारा कैप्शन लिखा, '5-12-2025… हमारी सबसे प्यारी और सबसे बड़ी नेमत घर आ गई है और आते ही उसने हमारी पूरी दुनिया बना दी है.'

पोस्ट आते ही सोनारिका के कमेंट सेक्शन में बधाई का सैलाब आ गया. फैंस, दोस्त और इंडस्ट्री के कई साथी कलाकारों ने ढेर सारी बधाइयां और प्यार भरे मैसेज भेजे. कोई लाल दिल भेज रहा था, तो कोई फायर और नजर नहीं इमोजी डालकर अपनी खुशी जाहिर कर रहा था. कई सेलेब्रिटीज़ ने भी सोनारिका को बधाई दी आरती सिंह ने लिखा, 'मैं तुम्हारे लिए बहुत-बहुत खुश हूं सोना… ढेर सारी बधाई.' अशनूर कौर ने लिखा, 'बधाई हो.' लता सबरवाल ने भी प्यार भरा 'बधाई हो' मैसेज लिखा. दरअसल, सोनारिका की बेटी का जन्म 5 दिसंबर 2025 को हुआ था, लेकिन उन्होंने यह खुशखबरी कुछ दिन बाद शेयर की. अभी तक उन्होंने अपनी बेटी का नाम नहीं बताया है. फैंस बेसब्री से नाम जानने का इंतज़ार कर रहे हैं.

सोनारिका की लव स्टोरी और शादी

सोनारिका ने साल 2024 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विकास पाराशर से शादी की थी. दोनों की पहली मुलाकात एक जिम में हुई थी. करीब 7 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी रचा ली. फैंस को यह जोड़ी बहुत पसंद आती है और दोनों अक्सर साथ में सोशल मीडिया पर प्यारे-प्यारे फोटो शेयर करते रहते हैं.

सोनारिका का करियर

सोनारिका ने अपने करियर की शुरुआत साल 2011 में लाइफ ओके के सीरियल 'तुम देना साथ मेरा' से की थी. उसके बाद वे 'देवों के देव…महादेव' में माता पार्वती बनीं और रातों-रात पूरे देश में मशहूर हो गईं. इस रोल ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई. इसके अलावा उन्होंने 'पृथ्वी वल्लभ', 'दास्तान-ए-मोहब्बत : सलीम अनारकली' जैसे सीरियल भी किए. फिल्मों में भी सोनारिका ने हाथ आजमाया उन्होंने तेलुगु फिल्में 'जादूगाडु' और 'ईदो रकम आदो रकम' में काम किया. लेकिन सबसे ज्यादा प्यार और पहचान उन्हें 'महादेव' सीरियल की पार्वती बनकर मिली.

अगला लेख